चांदी या सिल्वर (Silver) क्या होता है? इसके गुण और उपयोग

चाँदी धातु (Silver Metal in Hindi) -:

चांदी (Silver) मुलायम, सफेद और बहुत ही चमकीली धातु है , यह चमकीली होने के साथ-साथ कीमती भी है। इसका उपयोग आभूषण बनाने से लेकर कई तरह के कार्य में किया जाता है। आवर्त सारणी में चांदी का परमाणु क्रमांक 47 और परमाणु भार 107.9 है। यह बहुत ही अच्छी विद्युत की सुचालक मानी जाती है। चांदी/सिल्वर धातु जब जल, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड के संपर्क में जाती है तो यह उनसे अभिक्रिया कर लेती है और काले रंग की हो जाती है।


चांदी या सिल्वर (Silver in Hindi) - गुण और उपयोग
चाँदी का सिक्का

जब चांदी को 1060 ℃ का ताप दिया जाता है तो यह पिघलने लगती है और 2000 से 2200℃ के तापमान पर उबलने लगती है। इसकी ऊष्मा चालकता 25℃  460 W/mk  होती है और इसका रेखीय प्रसार गुणांक 19.8×10^-6/k होता है।


चांदी के गुण/विशेषताएं (Properties of Silver in Hindi) -: 

1. यह तन्य और आघातवर्धनीय धातु है परंतु यह सोने से कम तन्य और आघातवर्धनीय होती है।

2. चांदी का गलनांक 1060 ℃ होता है।

3. जब चांदी 2000 ℃ से 2200 ℃ का तापमान पाती है उबलने लगती है।

4. चांदी ऊष्मा और विद्युत की बहुत ही अच्छी सुचालक मानी जाती है।

5. चांदी मुलायम, सफेद और बहुत ही चमकीली धातु होती है।

6. चांदी जल, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है और काला हो जाता है।

7. चांदी क्षार और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ कोई अभिक्रिया नही करता है।

8. चांदी कीमती धातु है जो Cl2, Br और आयोडीन के साथ प्रतिक्रिया करके AgCl, AgBr और AgI बनाती है।


चांदी के उपयोग/प्रयोग (Uses of Silver in Hindi) -:

1. पुराने समय में चांदी का उपयोग सिक्का बनाने के लिए किया जाता था और वर्तमान समय में भी चांदी का उपयोग सिक्का बनाने के लिए किया जाता है।

2. इसका उपयोग करके आभूषण को तैयार किया जाता है।

3. चांदी का प्रयोग करके बर्तन, ब्रेसलेट, अगूंठी इत्यादि भी बनाये जाते हैं।

4. चांदी का उपयोग सजावट कार्यों में भी किया जाता है।

5. इलेक्ट्रो-प्लेटिंग के माध्यम से चांदी को वाहनों की हेड लाइटों में प्रयोग करते हैं।

6. कई इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी चांदी का प्रयोग किया जाता है

7. चांदी का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में भी किया जाता है, जिसमें दांतों का इलाज प्रमुख है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments