मैगनेलियम (Magnelium in Hindi) - संरचना । गुण । उपयोग

मैगनेलियम (Magnelium in Hindi) - संरचना । गुण । उपयोग

मैगनेलियम (What is Magnelium in Hindi) -:

मैगनेलियम (Magnelium) भी एल्युमीनियम की मिश्रधातु है। यह मिश्रधातु एल्यूमीनियम, मैग्नीशियम कॉपर, निकिल, टिन और अन्य कई धातुओं से मिलकर बनी होती है। यह एल्युमीनियम की ऐसी मिश्र धातु है जो हल्की होने के साथ-साथ भंगूर भी होती है, जिस कारण इसकी कास्टिंग अच्छी तरीके से नहीं हो पाती है। परंतु Magnalium पर मशीनिंग प्रक्रम और वेल्डिंग प्रक्रम आसानी से और सरलता पूर्वक किया जाता है।


मैगनेलियम की संरचना (Composition of Magnelium in Hindi) -:

मैगनेलियम को मुख्यतः एल्युमीनियम, कॉपर और मैग्नीशियम से बनाया जाता है। परंतु इसमें कुछ अन्य तत्व भी होते हैं जैसे मैग्नीशियम, निकिल, आयरन, मैग्नीज, सिलिकॉन जैसे धातु भी मैगनेलियम में आवश्यकता अनुसार मिला दिए जाते है।

●एल्युमीनियम (Al) - 85% से 90%

●कॉपर (Cu) - 2.5% तक

●मैग्नीशियम (Mg) - 1% से 5% तक

●निकिल  (Ni) - 0.1 से 0.3%

●आयरन (Fe) - 0.9% तक

●मैग्नीज (Mn) - 0.3% तक

●सिलिकॉन (Si) - 0.2% से 0.6%


मैगनेलियम के गुण (Properties of Magnelium in Hindi) -:

1. मैगनेलियम मिश्र धातु का भार कम होता है अर्थात यह हल्की होती है।

2. जब मैगनेलियम अनीलिंग अवस्था मे होता है तो इसकी तनन सामर्थ्य 20 kgf/cm^2 होती है।

3. जब मैगनेलियम शीत कार्यकारी अवस्था में होता है तो इसकी तनन सामर्थ्य kgf/cm^2 होती है।

4. एलुमिनियम की यह मिश्रधातु, मशीनिंग प्रोसेस करने योग्य होता है।

5. मैगनेलियम पर वेल्डिंग करना भी आसान होता है।

6. मैग्लेनियम मिश्र धातु भंगुर होती है।

7. इस मिश्रधातु की कास्टिंग करने में दिक्कत आती है जिसके कारण यह अच्छे तरीके से ढल नहीं पाता है।

8. मैगनेलियम की अनीलिंग होने के बाद इसकी प्रतिशत लंबाई वृद्धि 30% हो जाती है।


मैगनेलियम के उपयोग Uses of Magnelium in Hindi) -:

1. मैगनेलियम का उपयोग विमान के निर्माण में किया जाता है।

2. ऑटोमोबाइल उद्योग में इस मिश्रधातु के द्वारा पार्ट्स बनाये जाते हैं।

3. गाड़ियों के दरवाजे के हैंडल भी मैगनेलियम का प्रयोग करके ही बनाये जाते हैं।

4. मैग्नेलियम के द्वारा काफी ग्राइंडिंग पार्ट्स और ऑर्नामेंटल फिक्सचर इत्यादि का निर्माण किया जाता है।

5. लगेज के रैक्स को बनाने के लिए भी मैग्नेलियम की मिश्रधातु का उपयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments