उत्पादन प्रक्रमों का वर्गीकरण - Classification of manufacturing process in hindi


Manufacturing Process का वर्गीकरण

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जितने भी उत्पाद तैयार किए जाते हैं या फिर इंजीनियरिंग में जितने भी उत्पाद तैयार किए जाते हैं उन सबको पदार्थों के Deformation , Fusibility तथा Divisibility के गुणों के आधार पर ही मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का वर्गीकरण किया जाता है। उत्पादन प्रक्रम को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है-

(A) डिफॉर्मेशन (Deformation) के आधार पर

(B) फ्यूजीबिलिटी (Fusibility) के आधार पर

(C) डिविजिबिलिटी (Divisibility) के आधार पर


(A) डिफॉर्मेशन (Deformation) के आधार पर -:

इस उत्पादन प्रक्रम में पदार्थों के आकार में परिवर्तन लाने के लिए पदार्थ को गलाने और काटने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके आधार पर उत्पादन प्रक्रम निम्न है-

[1] Rolling -

●Hot Rolling

●Cold Rolling

●Thread Rolling

[2] Forging -

●Hammer Forging

●Drop Forging

●Press Forging

●Upset Forging

●Roll Forging

●स्वेजिंग (Swaging)

●रिविटिंग (Riviting)

[3] स्पिनिंग (Spinning) -

●Spinning

●Shear Spining

[4] Extrusion -

●डायरेक्ट Extrusion

●Backward Extrusion

●Tubelar Extrusion

●हाइड्रोस्टेटिक Extrusion

●इम्पैक्ट Extrusion

[5] प्रैस फार्मिंग (Press Forming) -

●Shearing

●Peercing

●Trimming

●सेविंग

●Notching

●Guering

●Embosing

●Stamping

●Punching

●Lanching

●Nibbling

●Slitting

●Blanking

[6] बैंडिंग (Bending) -

●Roll Bending

●Stretch Bending

●Press Bending

●Pipe Bending

[7] ड्राइंग (Drawing) -

●Rod and pipe drawingDrawing

●Deep drawing

●Re-drawing



(B) फ्यूजीबिलिटी (Fusibility) के आधार पर -:

ये ऐसे उत्पादन प्रक्रम होते हैं जिनमें पदार्थों को अपनी इच्छानुसार या आवश्यकतानुसार आकार प्रदान करने के लिए, उन्हें थोड़ा या पूर्ण रूप से गलाने की आवश्यकता होती है ये Process निम्न हैं-


[1] ढलाई (Casting) -

●Gravity Casting

●Die Casting

●Shell Casting

●Investment Casting

●Sand Casting

●Centrifugal Casting

●Slush Casting

●Continuous Casting

[2] वेल्डिंग (Welding) -

●Electric arc welding

●Electro slag welding

●Stud welding

●Plasma welding

●X- ray welding

●Thermit welding

●Electron Beam welding

●घर्षण (Friction) welding

●Resistance welding

●विस्फोटक (Explosive) welding

[3] गैस कटिंग (gas cutting)

[4] सोल्डरिंग (Soldering)

[5] ब्रेजिंग (Brazing)

[6] मैटेलाइजिंग (Metalizing)


(C) डिविजिबिलिटी (Divisibility) के आधार पर -:

इसमें ऐसे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस आते हैं जिनके द्वारा वांछित आकार प्राप्त करने के लिए रा-मटेरियल(Ra-Material) को कुछ काटकर या तोड़कर अलग कर दिया जाता है और अपना वांछित आकार प्राप्त कर लिया जाता है।


[1] टर्निंग (Turning) -

●Taper Turning

●Facing

●Knurling

●Straight Turning

●Boring

●Drilling

●Threading

[2] मिलिंग (Milling) -

●Key way Milling

●End Milling

●Teath Milling

●Grooving

●Straight Milling

●Profile Milling

[3] शेपिंग (Shaping)

[4] प्लानिंग (Planning)

[5] ड्रिलिंग (Drilling)

[6] ब्रोचिंग (Broaching) -

●Internal Broaching

●External Broaching

[7] होबिंग (Hobbing) -

●Gear Hobbing

●Spline Hobbing

[8] चीरना (Sawing)

[9] ग्राइंडिंग (Grinding) -

●Surface Grinding

●Centerless Grinding

●Cylindrical Grinding

●Internal Grinding

●Thread Grinding

[10] स्लोटिंग (Slotting)

[11] सुपर फिनिशिंग (Super Finishing) -

●Reaming

●Lapping

●Honing

●Burnishing


ये भी पढ़े....


Post a Comment

0 Comments