Grinding Process क्या है? ग्राइंडिंग प्रक्रम किसे कहते हैं।?

हम आशा करते हैं कि ग्राइंडिंग का आप लोगों ने नाम जरूर सुना होगा तो इस पोस्ट में हम ही जानेंगे कि Grinding Process क्या होती है तो आइए शुरू शुरू करते हैं।

Grinding Process के अंतर्गत एक ग्राइंडिंग व्हील के द्वारा जॉब से बहुत छोटे-छोटे कणों के रूप में धातु को हटाया जाता है ग्राइंडिंग व्हील एक प्रकार का विशेष पहिया होता है ग्राइंडिंग व्हील को छोटे-छोटे असंख्य कटिंग टूल को किसी बॉन्डिंग पदार्थ की तरह जोड़कर बनाया जाता है। ग्राइंडिंग प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त सतह अधिक परिष्कृत होती है साधारण तौर पर ग्राइंडिंग की प्रक्रिया जॉब को हार्ड करने के पश्चात किया जाता है परंतु कभी-कभी जॉब को बिना हार्ड किए हार्ड किए भी ग्राइंडिंग की क्रिया कर दी जाती है। किसी भी कटाई और चारों की धार चारों की धार बनाने के लिए ग्राइंडिंग प्रक्रिया का सहारा लिया जाता है ग्राइंडिंग प्रक्रिया मैं प्रयोग होने वाले मशीन को ग्राइंडिंग मशीन कहते हैं।

जब भी ग्राइंडिंग प्रक्रम की जाती है तो उसके बाद जिस सतह पर ग्राइंडिंग प्रक्रिया की जा चुकी होती है उस सतह में कुछ माइक्रोन की  आसमानता पाई जाती है।

Grinding Process in hindi
Grinding Process


ग्राइंडिंग प्रक्रिया मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार की होती है-

Grinding Process के प्रकार-

1) बेलनाकार ग्राइंडिंग (Cylinderical Grinding)

a) बाह्य बेलनाकार ग्राइंडिंग (External Cylinderical Grinding)

b) अंतः बेलनाकार ग्राइंडिंग (Internal Cylinderical Grinding)

2) सतह ग्राइंडिंग (Surface Grinding)

3) टूल एंड कटर ग्राइंडिंग (Tool And Cutter Grinding)

4) आफ़ हैंड ग्राइंडिंग (Off Hand Grinding)



ये भी पढ़े.....

Post a Comment

0 Comments