Spining Process क्या है? स्पिनिंग-Mechanical Engineering

Spining एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें तन्य धातु की चादरों को घूमती हुई डाई के ऊपर बल लगाकर, उसे फैला दिया जाता है और डाई के अनुरूप आकार प्रदान करा दिया जाता है। हम डाई का मोल्डिंग उसी प्रकार करते हैं जिस आकार की हमें तन्य धातु की चादर को प्राप्त करना होता है। इस प्रक्रिया द्वारा केवल वही धातु वस्तुएं बनाई जा सकती हैं जिनका सतह surface of Revolution का गुण रखता है। इस प्रक्रिया में एक डाई को हेड स्टॉक में पकड़ा जाता है तथा धातु के चादर के गोले को tail stock की सहायता से पकड़ा जाता है और डाई के विरुद्ध रखा जाता है। और इसमें एक विशेष tool प्रयोग किया जाता है जिसके कारण चादर डाई के ऊपर फैल जाती है और डाइ जिस आकार की होती है उसी का रुप चादर ले लेती है। अगर किसी विशेष औजार या रोलर के द्वारा चादर की मोटाई को कम किया जाता है तो इस प्रक्रिया को शियर स्पिनिंग (Shear Spining) कहा जाता है।





महत्वपूर्ण बिंदू-

●Spining प्रक्रिया द्वारा केवल वही धातु वस्तुएं बनाई जा सकती हैं जो surface of Revolution का गुण रखती है।

●इसमें जो डाई लगी होती है वह घूमती हुई होती है।

●तन्य धातु को वांछित आकार में प्राप्त करने के लिए बल लगाकर डाई के ऊपर फैलाया जाता है।

●इसमें ऐसी धातु का आकार परिवर्तित किया जाता है जो तन्य हो तथा पतली हो।

●डाई को हेड स्टॉक में पकड़ा जाता है।

●धातु की चादर को जिसका आकार अपनी इच्छा अनुसार प्राप्त करना होता है उसे टेल स्टॉक में पकड़ा जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments