विद्युत (Electricity) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी की जानकारी

1) विद्युत (Electricity) क्या है?

Ans - विद्युत एक प्रकार की उर्जा है , जिससे हम टेलीविजन , बल्ब , पंखा इत्यादि वस्तुएं चलाते हैं।


2) विद्युत सेल रासायनिक उर्जा को किसमें बदलता है?

Ans - विद्युत सेल रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलता है।


3) सूर्य के प्रकाश को सोलर पैनल द्वारा किस ऊर्जा में बदला जा सकता है?

Ans - सूर्य के प्रकाश को सोलर पैनल द्वारा विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है।


4) विद्युत हीटर द्वारा विद्युत को किस ऊर्जा में बदला जाता है?

Ans - विद्युत हीटर द्वारा विद्युत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में बदलता है।


5) विद्युत बल्ब , विद्युत उर्जा को किस ऊर्जा में बदलता है?

Ans - विद्युत बल्ब , विद्युत उर्जा को प्रकाशीय ऊर्जा में बदलता है।


6) डायनमो द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदलता है?

Ans - डायनमो द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है।


7) विद्युत मोटर द्वारा विद्युत ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदला जाता है?

Ans - विद्युत मोटर द्वारा विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।


8) माइक्रोफोन द्वारा ध्वनि ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदला जाता है?

Ans - माइक्रोफोन द्वारा ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है।


9) विद्युत धारा  (Electric Current) किसे कहते हैं?

Ans - विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं।


10) विद्युत धारा (Electric Current) का मात्रक क्या होता है?

Ans - विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर (A) होता है।


11) विद्युत धारा मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

Ans - विद्युत धारा मापने के लिए ‘अमीटर’ का उपयोग किया जाता है।



12) विद्युत आवेश का मात्रक क्या है?

Ans - विद्युत आवेश का मात्रक कुलाम होता है।


13) विद्युत विभव (Electric Potential) किसे कहते हैं?

Ans - किसी विद्युत क्षेत्र में एक आवेश को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में जितना कार्य करना पड़ता है , उसे विद्युत विभव कहते हैं।


14) विद्युत विभव (Electric Potential) का मात्रक क्या होता है?

Ans - विद्युत विभव का मात्रक ‘वोल्ट’ होता है।


15) विभवान्तर किसे कहते हैं?

Ans - किसी विद्युत क्षेत्र में दो बिन्दुओ के बीच के विभवों का अंतर विभवान्तर कहलाता है। इसका मात्रक भी ‘वोल्ट’ होता है।


16) चालक पदार्थ (Conductors) किसे कहते हैं?

Ans - वे पदार्थ जिनसे होकर विद्युत धारा सुगमता पूर्वक प्रवाहित हो जाती है , चालक पदार्थ कहलाते हैं | जैसे – सभी धातुएं , पृथ्वी , जल इत्यादि।


17) अचालक पदार्थ (Dielectric) किसे कहते हैं?

Ans - वे पदार्थ जिनमें से विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो सकती है उसे अचालक पदार्थ कहते हैं। जैसे – लकड़ी , रबर , प्लास्टिक इत्यादि।



18) अर्द्धचालक (Semiconductor) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पदार्थ जिनमे चालक तथा अचालक, दोनों के गुण पाए जाते हैं, अर्द्धचालक कहलाते हैं। जैसे- आर्सेनिक , सिलिकन , जर्मेनियम इत्यादि।


19) ओम का नियम बताइये?

Ans - यदि किसी चालक की भौतिक अवस्थाओं (जैसे- लम्बाई, ताप इत्यादि) में परिवर्तन न किया जाये, तो उसके सिरों पर लगाया गया विभवान्तर तथा उसमें बहने वाली धारा का अनुपात नियत रहता है।


20) प्रतिरोध (Resistant) का मात्रक क्या है?

Ans - प्रतिरोध का मात्रक ‘ओम’ होता है।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments