बटन सेल (Button Cell) किसे कहते हैं? प्रयोग

बटन सेल (Button Cell in Hindi) -:

ऐसे सेल जो आकार में बहुत छोटे होते हैं परंतु अन्य सेल की अपेक्षा अधिक उच्च वोल्टेज उत्पन्न करते हैं ऐसे सेल को बटन सेल (Button Cell) कहा जाता है। सामान्य सेल के आकार का कोई अधिक महत्व नहीं होता है परंतु फिर भी इसकी कार्य क्षमता और दक्षता को सेल का आकार प्रभावित करता है।


बटन सेल (Button Cell) किसे कहते हैं? प्रयोग
Button Cell

बटन सेल में लिथियम धातु लगी होती है जो ऋणात्मक इलेक्ट्रोड की भांति कार्य करती है। इस सेल का आकार छोटा होने के यह मुख्यतया केलकुलेटर, पेसमेकर, कैमरा, घड़ियों और वीडियो गेम में सबसे अधिक प्रयोग किए जाते हैं। बटन सेल का नाम बटन सेल इसलिए पड़ा क्योंकि यह बटन की आकार के जैसा होता है और उसी की तरह वृताकार व गोल होता है।

बटन सेल का आकार 5 से 25mm (0.197 से 0.984 इंच) का व्यास और यह 1 से 6 mm (0.039 से 0.236 इंच) ऊंचा होता है।

बटन सेल के प्रयोग (Application of Button Cell in Hindi) -:

1. इसका प्रयोग कलाई घड़ी में किया जाता है।

2. पॉकेट कैलकुलेटर में भी बटन सेल ही उपयोग में लाया जाता है।

3. कैमरे में भी बटन सेल का प्रयोग किया जा सकता है।

4. कई तरह के मोबाइल जैसे वीडियो गेम आते हैं जिनमें यह सेल प्रयोग की जाती है।

5. कभी कभी छोटे टार्च के निर्माण करने के लिए भी बटन सेल का प्रयोग किया जा सकता है।


ये भी पढ़ें....

Post a Comment

0 Comments