विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी व जानकारी

Heating Effect of Electric Current in Hindi -:


1) विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या होता है?

Ans - किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसके ताप में होने वाली वृद्धि को ही विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव कहते हैं।


2) विद्युत ऊर्जा (Electrical energy) किसे कहते हैं?

Ans - किसी चालक में विद्युत प्रवाहित करने पर व्यय होने वाली ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा कहते हैं।
W = Vq ​ जुल
​W = VIt जुल
​W = I2Rt जुल


3) ऊर्जा का सबसे छोटा इकाई क्या है?
Ans - ऊर्जा का सबसे छोटा मात्रक इलेक्ट्रान वोल्ट है।


4) ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक क्या है?
Ans - ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक किलो-कैलोरी है।


5) 1 इलेक्ट्रान वोल्ट मान कितना होता है?
Ans - 1 इलेक्ट्रान वोल्ट = 1.6 x 10^-19 जुल होता है।



6) 1 कैलोरी का मान जूल में बताइये?
Ans - 1 कैलोरी = 4.2 जुल होता है।


7) विद्युत सामर्थ्य किसे कहते हैं?
Ans - किसी परिपथ में विद्युत ऊर्जा व्यय होने की दर को विद्युत सामर्थ्य कहते हैं।


8) विद्युत सामर्थ्य (Electrical Power) का मात्रक लिखिये?

Ans - विद्युत सामर्थ्य (Electrical Power) का मात्रक ‘जुल/सेकण्ड’ या ‘वाट’ होता है।


9) विद्युत सामर्थ्य (Electrical Power) का सबसे छोटा और बड़ा मात्रक क्या है?

Ans - विद्युत सामर्थ्य का सबसे छोटा मात्रक ‘वाट’ तथा सबसे बड़ा मात्रक ‘किलोवाट’ होता है।


10) अश्व शक्ति या हॉर्सपावर (H. P.) किसका मात्रक है?
Ans - अश्व शक्ति या हॉर्सपावर विद्युत शक्ति का मात्रक है।


11) 1 अश्व शक्ति या 1 हॉर्सपावर में कितना वाट होता है?
Ans - 1 अश्व शक्ति या 1 हॉर्सपावर में 746 वाट होता है।


12) घरों में उपयोग होने वाली विद्युत ऊर्जा की माप किसमे की जाती है?
Ans - घरों में उपयोग होने वाली विद्युत ऊर्जा की माप ‘यूनिट’ में होती है।


13) 1 वाट-घंटा में कितना जूल होता है?
Ans - 1 वाट-घंटा में 3600 जुल होता है।


14) विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
Ans - विद्युत बल्ब का तंतु टंग्स्टन का बना होता है।


15) विद्युत बल्ब में टंगस्टन का प्रयोग क्यों होता है?
Ans - टंग्स्टन का गलनांक उच्च होता है इसलिए विद्युत बल्ब में टंगस्टन का प्रयोग होता है।


16) विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी होती हैं?
Ans - विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस (जैसे – आर्गन , नाइट्रोजन इत्यादि) भरी होती हैं।



17) विद्युत इस्त्री तथा विद्युत हीटर में किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
Ans - विद्युत इस्त्री तथा विद्युत हीटर में नाइक्रोम के तार का उपयोग किया जाता है।


18) विद्युत फ्यूज (Electrical Fuse) किस पदार्थ का होता है?

Ans - विद्युत फ्यूज (Electrical Fuse) सीसा तथा टिन के मिश्रण का बना होता है। 


19) अच्छे विद्युत फ्यूज के गुण बताइये?
Ans - अच्छे विद्युत फ्यूज का गलनांक उच्च होता है।


20) विद्युत फ्यूज को परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है?
Ans - विद्युत फ्यूज को परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।

21) विद्युत फ्यूज तथा स्विच हमेशा को किस तार में लगाना चाहिए?
Ans - विद्युत फ्यूज तथा स्विच हमेशा फेज तार में ही लगाया जाता है।


ये भी पढ़ें...

Post a Comment

0 Comments