इंजीनियरिंग के अंतर्गत हार्डवेयर किसे कहते हैं & उपयोग - पदार्थ विज्ञान

हार्डवेयर (Hardware in Hindi) -:

इंजीनियरिंग या तकनीकी क्षेत्र में हार्डवेयर (Hardware) सामग्रियों का अपना एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। इन हार्डवेयर सामग्रियों के अंतर्गत अनेकों प्रकार के आइटम सम्मिलित होते हैं। जैसे - धातुओं के पाइप, अधातुओं के पाइप, धातुओं की चादर, अधातु की चादर, साकेट, बैंड, यूनियन व पाइप फिटिंग्स के पदार्थ, भवन निर्माण की सामग्रियां और अन्य प्रकार के हार्डवेयर सामग्रियां सम्मिलित होती हैं।

नट और बोल्ट


ये भी पढ़े....


हार्डवेयर की सामग्रियों का उत्पादन धात्विक और अधात्विक पदार्थ के कच्चे माल के द्वारा किया जाता है। जब हार्डवेयर पदार्थों का उत्पादन किया जाता है तो उसके लिए कास्टिंग, रोलिंग, वेल्डिंग, फोर्जिंग, मशीनिंग इत्यादि जैसी अनेकों प्रक्रम अपनाएं जाते हैं। मार्केट में हार्डवेयर पदार्थों की बहुत अधिक मांग रहती हैं। 


हार्डवेयर सामग्री/वस्तुओं के प्रयोग (Uses of Hardware in Hindi) -:

हार्डवेयर सामग्री का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में और विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है जिनमे से कुछ प्रयोग निम्न हैं -

1) भवन निर्माण के क्षेत्र में हार्डवेयर का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है।

2) पाइप फिटिंग जैसे कार्यों में हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है।

3) किसी वस्तु को पेंट करने के अंतर्गत भी हार्डवेयर सामग्रियां प्रयोग में लाई जाती हैं।

4) धातु की चादर, प्लास्टिक की चादर इत्यादि घर निर्माण के कार्यों में उपयोग में लाई जाती हैं जो कि हार्डवेयर सामग्रियां है।

5) दरवाजे में लगने वाली सामग्री किले इत्यादि हार्डवेयर सामग्री प्रयोग की जाती हैं।

6) लगभग प्रत्येक महत्वपूर्ण क्षेत्र में देखा जाए तो हार्डवेयर सामग्री आजकल उपयोग में लाई जा रही हैं।

7) दरवाजे बनाने में, खिड़कियां बनाने में, दरवाजे बनाने में, नल और टोटी बनाने में, मशीन बनाने में, पेंट करने में इत्यादि अनेकों प्रकार क्षेत्र है जहां पर हार्डवेयर सामग्रियां बहुत अधिक प्रयोग की जाती है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments