बैटन बोर्ड (Batten Board) क्या है?

बैटन बोर्ड (Batten Board in Hindi) -:

इस बोर्ड का निर्माण वीनियर बोर्ड की तरह ही किया जाता है, परंतु इस बोर्ड में फेसिंग प्लाई नहीं लगाई जाती है बल्कि उनके स्थान पर लकड़ी की चीरे हुए 20 से 25mm मोटे बैटन बोर्ड  चिपका दिए जाते हैं और उन्हें दबाकर बैटन बोर्ड का निर्माण किया जाता है। Batten Board भार में हल्के होते हैं और ये मजबूत और टिकाऊ होते हैं। ये देखने मे आकर्षक और सुंदर दिखाई देते हैं।


बैटन बोर्ड (Batten Board in Hindi)
बैटन बोर्ड की खिड़की

बैटन बोर्ड (Batten Board) का प्रयोग पैकिंग में, दरवाजों, खिड़कियों आदि के पल्ले और छतो की निचली सतह और विभाजक दीवारों को बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments