कॉर्क क्या होता है? गुण और उपयोग

कॉर्क (Cork in Hindi) -:

कॉर्क (Cork) को कॉर्क ओक नामक वृक्षों की छाल से प्राप्त किया जाता है। यह बहुत ही रंध्रमय पदार्थ होता है। जब इस पदार्थ को दबाया जाता है तो यह गैस की तरह व्यवहार करता है। यह भले ही एक पदार्थ है परंतु एक ठोस पदार्थ की तरह व्यवहार बिल्कुल नहीं करता है। जब कार्क को दबाया जाता है तो इसका दवाब बहुत ही तीव्र गति से बढ़ता है।


कॉर्क क्या होता है? गुण और उपयोग
कॉर्क पेड़ की छाल


ये भी पढ़े....

कार्क के गुण (Properties of Cork in Hindi) -:

1) कार्क उष्मा इंसुलेशन के लिए बहुत ही अच्छा पदार्थ होता है।

2) प्राकृतिक रूप में पाए जाने वाले कार्क का विशिष्ट गुरुत्व क्षमता 0.15 से 0.20 तक होता है।

3) अन्य पदार्थों की तुलना में कार्क रासायनिक प्रक्रिया को अधिक सहन कर सकता है।

4) कार्क ऐसा पदार्थ है जो सभी तापक्रम, आद्रता तथा अन्य वायुमंडल की दशाओं में बना रहता है।

5) कार्क द्रव के भेदने वाले गुणों का विरोध करता है।

6) केमिकल के साथ भी कार्क का उपयोग सरलता से किया जा सकता है।

7) कार्क, प्राकृतिक पदार्थों की तुलना में रासायनिक अभिक्रिया को सबसे अधिक सहन करती है।

8) कार्क पर दबाब डालने के बाद भी इसकी संरचना प्रभावित नही होती है।


कार्क के उपयोग (Use of Cork in Hindi) -:

1) क्लच बनाने के लिए कार्क का प्रयोग घर्षनशील पदार्थ के रूप में किया जाता है।

2) कार्बोरेटर और गेजो के रूप में इसका प्रयोग फ्लोट के रूप में किया जाता है।

3) कार्क के का उपयोग करके फर्श की टाइल भी बनाई जाती है, जिस पर फिसलन नहीं होती है।

4) लीलोनियम का उत्पादन जब किया जाता है तो कार्क के चूरे को उपयोग में लाया जाता है।

5) बंधक पदार्थ के साथ जब कार्क को बारीक पाउडर के रूप में मिलाया जाता है तो प्राप्त होने वाले पदार्थ में  प्रकृतिक कोक के सभी गुण पाए जाते हैं।

6) कार्क का प्रयोग करके कम्पोजिट पदार्थ बनाए जाते हैं।

7) प्राकृतिक अवस्था में पाए जाने वाले कार्य का प्रयोग बोतल की डॉट को बनाने में किया जाता है क्योंकि यह पदार्थ अक्रियाशील होता है।

8) भाप की पाइप, गरम पानी की पाइप, अमोनिया की पाइप इत्यादि को ढकने के लिए कार्क का उपयोग किया जाता है।

9) इंजन और संपीडक में गैस कीटों के रूप में कार्क का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है।

10) कार्क का उपयोग करके डिस्क, शीट, ट्यूब ब्लॉकों, गेंदों इत्यादि के निर्माण में किया जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments