फाइबर बोर्ड या हार्ड बोर्ड (Fiber Board) क्या है?

फाइबर बोर्ड (Fiber Board/Hard Board in Hindi) -:

इस बोर्ड का निर्माण लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़ों और वेजिटेबल फाइबर से किया जाता है। फाइबर बोर्ड को हार्ड बोर्ड, इंसुलेटिंग बोर्ड और प्लास्टर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। सबसे पहले लकड़ी को उनके रेशो में बदला जाता है और फिर लकड़ी के रेशों और अन्य रेशों को तारों के जाली पर ढीली चादर के रूप में बिछा देते हैं। अब बिछाये गए ढीली चादर को स्टील की प्लेट के बीच में रखकर दबा दिया जाता है। इस प्रकार करने से Fiber Board या Hard Board का निर्माण होता है।


फाइबर बोर्ड या हार्ड बोर्ड (Fiber Board) किसे कहते हैं?
फाइबर बोर्ड या हार्ड बोर्ड (Fiber Board)

फाइबर बोर्ड का प्रयोग Finishing कार्यों के लिए सबसे अधिक किया जाता है। क्योंकि डिस्टेंपर और आयल पेंट इत्यादि कार्यों में फाइबर बोर्ड ही प्रयोग में लाया जाता है। फाइबर बोर्ड पर पॉलिशिंग और वर्निशिंग की प्रक्रिया बहुत ही अच्छी होती हैम फाइबर बोर्ड की लंबाई 1.2 मीटर से 5.5 मीटर तक होती है। इस बोर्ड की चौड़ाई 1.2 मीटर से 1.8 मीटर तक होती है। फाइबर बोर्ड की मोटाई 6mm होती है। फाइबर बोर्ड या हार्ड बोर्ड को बेचने के लिए इनके व्यवसायिक नामों का प्रयोग किया जाता है। इनके व्यवसायिक नाम यूरेका, मेसोनाइट, इंसुलाइट, नारडैक्स और ट्रीटैक्स इत्यादि हैं।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments