वीनियर बोर्ड । Veneer Board in Hindi

यह बोर्ड ठोस होते हैं और इनकी दोनों सतहो पर फेसिंग प्लाई लगी होती है। बोर्ड के दोनों सतहों के बीच लकड़ी से  चिरी हुई स्ट्रीपस लगी होती हैं जिनकी चौड़ाई 3 mm से 7 mm होता है। दोनों सतहों के बीच में जो स्ट्रिप लगी होती हैं उनको आपस में चिपका कर ही वीनियर बोर्ड (Veneer Board) बना होता है। वीनियर बोर्ड को लेमिन बोर्ड (Lamin Board) भी कहते हैं। जब वीनियर बोर्ड का निर्माण होता है तो स्ट्रिप्स के रेशों को फेसिंग प्लाई के रेशो के लंबवत रखकर आपस में चिपकाते हैं। जब वीनियर बोर्ड का निर्माण किया जाता है तो यह लंबाई में 1.2 मीटर से 2.5 मीटर तक लंबे होते हैं और 12 से 50 mm मोटे होते हैं। वीनियर बोर्ड की चौड़ाई 20 से 120 सेंटीमीटर के आसपास होती है।


वीनियर (Veneer)

वीनियर बोर्ड हल्के और सामर्थ्यवान होते हैं और आसानी से फटते या क्रैक नहीं होते हैं। इन बोर्ड का प्रयोग दीवारों के निर्माण, छतों में, दीवार को बांटने के रूप में और पैकिंग केसेज के रुप में किया जाता है। वीनियर बोर्ड का निर्माण करते समय इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट के मानक का पालन करना पड़ता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments