Dolomite किसे कहते हैं? गुण & प्रयोग

 

डोलोमाइट (Dolomite in Hindi) - उपयोग और गुण

डोलोमाइट (Dolomite in Hindi) -:

जब चूना पत्थर में 10% से अधिक मैग्निशियम होता है तो उसे डोलोमाइट (Dolomite) कहते हैं और जब यही मैग्निशियम चूना पत्थर में 45% से अधिक हो जाता है तो उसे शुद्ध डोलोमाइट (Pure Dolomite) कहते हैं। डोलोमाइट का रासायनिक सूत्र CaCO3.MgCO3 है। इसका रंग सफेद, भूरा से पिंक होता हुआ भूरे से सफेद होता है। डोलोमाइट के अंदर भंगुरता का गुण होता है। भारत में भारी मात्रा में उपलब्ध होने के कारण इसका प्रयोग शाफ्ट भट्टी में तथा खुली हर्थ फर्नेस की मरम्मत के लिए किया जाता है। डोलोमाइट (Dolomite) भी मैग्नेसाइट की तरह ही सस्ता होता है जिसका उपयोग करना आसान होता है। डोलोमाइट का प्रयोग उच्च तापसह पदार्थ के रूप में भी किया जाता है। उच्च तापसह पदार्थ के रूप में प्रयोग करने से पहले इसका निस्तापन करना अनिवार्य होता है। यह ऐसा पदार्थ है जिसका सबसे अधिक उपयोग लोहा और स्टील उद्योग में किया जाता है। 4% डोलोमाइट का प्रयोग उर्वरक उद्योग में 2% सीसा उद्योग में किया जाता है। मिश्र धातु बनाने के लिए भी डोलोमाइट का उपयोग किया जाता है।
यह ऐसा पदार्थ है जो भारत के बहुत से विस्तृत क्षेत्र में पाया जाता है। भारत में इसका कुल भंडार 7084 मिलियन टन है।


डोलोमाइट के गुण (Properties of Dolomite in Hindi) -:

1. डोलोमाइट विभिन्न रंग जैसे- सफेद से भूरा-गुलाबी, भुरे से होता हुआ सफेद जैसे रंगों में पाया जाता है।

2. डोलोमाइट (Dolomite) अधिक सामर्थ्यशील ना हो करके यह कम सामर्थ्य वाले होते हैं।

3. इसकी सरंध्रता अधिक होने के साथ-साथ इसकी सिकुड़न भी अधिक होती है।

4. डोलोमाइट तापसह पदार्थ पर जब सिलिका का प्रभाव पड़ता है तो इसका संक्षारण होने लगता है।

5. डोलोमाइट की प्रतिरोधक शक्ति बहुत ही अच्छी होती है।

6. यह कैल्शियम और मैग्नीशियम का दोगुना कार्बोनेट होता है।

7. डोलोमाइट को उपयोग करने से पहले इसका निस्तापन करना पड़ता है।


डोलोमाइट के उपयोग (Uses/Applications of Dolomite in Hindi) -:

1. डोलोमाइट का प्रयोग भट्टियों की तली और किनारे में किया जाता है।

2. डोलोमाइट का सबसे अधिक उपयोग लोहा और स्टील बनाने वाले उद्योगों में किया जाता है।

3. उर्वरक उद्योग में भी इसका उपयोग किया जाता है।

4. डोलोमाइट का प्रयोग सीसा उद्योग में भी किया जाता है।

5. डोलोमाइट (Dolomite) के द्वारा मिश्र धातुओं का निर्माण किया जाता है।

6. ओपन हार्थ फर्नेस की मरम्मत के लिए डोलोमाइट का प्रयोग प्रमुख रूप से किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments