ग्रेफाइट (Graphite in Hindi) । गुण & उपयोग

क्या है ग्रेफाइट -:

ग्रेफाइट (Graphite) ग्रीक भाषा का शब्द है जिसे ग्रेफो से लिया गया है। ग्रेफो का अर्थ होता है लिखना अर्थात इसके द्वारा कागज पर निशान बनाया जा सकता है। ग्रेफाइट (Graphite) को कार्बन का बहुरुप पदार्थ माना जाता है। ग्रेफाइट को काला सीसा और प्लबगो के नाम से भी जाना जाता है। यह कार्बन का खनिज है। ग्रेफाइट के रासायनिक गुणों को सर्वप्रथम KW शोले ने 1779 मे ज्ञात किया था। ग्रेफाइट एक ऐसा आधातु पदार्थ है जो विद्युत और ताप का सुचालक होता है। Graphite में कुछ मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं जिसके कारण यह विद्युत की सुचालक बन जाती है। इसमें एक विशेष प्रकार की चमक पाई जाती है। ग्रेफाइट को जब 700℃ का ताप दिया जाता है तो यह जल जाती है और जलकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाती है।

ग्रेफाइट (Graphite in Hindi) । गुण & उपयोग
ग्रेफाइट (Graphite)

ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होने के साथ-साथ एक काफी मुलायम ही होता है। ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु विभिन्न परतो में उपस्थित होते हैं। जिसके फलस्वरूप वे एक-दूसरे को ऊपर सरक सकती हैं और इसी कारण ग्रेफाइट मुलायम होता है। इसका विशिष्ट गुरुत्व 2.5 होता है। ग्रेफाइट अपारदर्शी पदार्थ है जो काला और भूरा कास्ट आयरन रंग का होता है। ग्रेफाइट एक कार्बन मुक्त पदार्थ होता है जो हल्का मुलायम और कम सामर्थ्यवान होता है। जब यह कास्ट आयरन में उपस्थित होता है तो कास्ट आयरन कमजोर भंगूर और मुलायम बन जाता है। ग्रेफाइट में 3% से अधिक कार्बन पाया जाता है जो मुक्त कार्बन और संयुक्त कार्बन के रूप में उपस्थित होता है।


ग्रेफाइट के गुण (Properties of Graphite in Hindi) -:

1) ग्रेफाइट का विशिष्ट गुरुत्व 2.5 होता है।

2) Graphite अधातु है परंतु फिर भी इसमें धात्विक चमक होती है।

3) ग्रेफाइट अधातु होने के कारण भी यह विद्युत और ताप की चालक होती है।

4) ग्रेफाइट का गलनांक 3750℃ होता है।

5) ग्रेफाइट, मुक्त कार्बन पदार्थ होता है।

6) ग्रेफाइट को 700 ℃ का ताप देने पर यह जलकर कार्बन डाइऑक्साइड में बदल जाती है।

7) ग्रेफाइट में कार्बन की मात्रा 3% से अधिक होती है।


ग्रेफाइट का उपयोग (Applications/Uses of Graphite in Hindi) -:

1) ग्रेफाइट के द्वारा घड़ी की स्प्रिंग का निर्माण किया जाता है।

2) Graphite का उपयोग पेंसिल की लीड या नोंक बनाने में किया जाता है।

3) ऐसी मशीन जो उच्च ताप पर चलती हैं, उनमें इसका उपयोग स्नेहक के रूप में किया जाता है।

4) धातुओं को पिघलाने के लिए जो क्रुसिबिल उपयोग होता है उसे ग्रेफाइट से ही बनाया जाता है।

5) ग्रेफाइट का पाउडर बनाकर उसे पालिश करने में भी उपयोग किया जा सकता है।

6) ग्रेफाइट (Graphite) का प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर में मॉडरेटर के रूप में किया जाता है।

7) ग्रेफाइट का उपयोग शुष्क सेल और विद्युत अपघटन क्रियाओं में इलेक्ट्रोड के रूप में किया जाता है।

8) ग्रेफाइट का उपयोग करके कृत्रिम हीरा ही बनाया जाता है।
9) ग्रेफाइट के द्वारा ग्रामोफोन का रिकॉर्डर बनाया जाता है।


ग्रेफाइट सूत्र और रासायनिक प्रतीक या संकेत -:

अक्सर लोगो मे मन मे सवाल रहता है कि ग्रेफाइट का सूत्र और रासायनिक प्रतीक/संकेत क्या होता है, तो आज हम आपको बताते चले कि ग्रेफाइट को कॉर्बन का खनिज माना जाता है इसलिए ग्रेफाइट के रासायनिक संकेत को C से दर्शाया जाता है और इसका परमाणु क्रमांक 6 होता है।




ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments