बॉक्साइट (Bauxite) क्या है? - गुण और उपयोग

बॉक्साइट (Bauxite in Hindi) - गुण और उपयोग

बॉक्साइट (Bauxite in Hindi) -:

बॉक्साइट एलुमिनियम का अयस्क है। जिसमें भारी मात्रा में एलमुनियम पाया जाता है। Bauxite जब प्राकृतिक अवस्था में होता है तो इसमें लोहा ऑक्साइड और टाइटेनियम ऑक्साइड के साथ अन्य जमीन में पाए जाने वाले पदार्थ पाए जाते हैं। शुद्ध बॉक्साइट का फार्मूला Al2.O3.H2O होता है। जब यह शुद्ध अवस्था में होता है तो इसका उपयोग उच्च ताप सह पदार्थों के रूप में किया जाता है इसमें भंगुरता और फटने वाले गुण नहीं होते हैं। बॉक्साइट की यांत्रिक सामर्थ्य अच्छी होती है तथा इसमें क्षारीयता का गुण होने के कारण, इस पर क्षारीय धातुमल का प्रभाव नहीं पड़ता है। 1900℃ तक गर्म करने पर यह ऊष्मा रोधक का गुण रखती है परंतु जैसे ही यह 2150℃ का तापमान पाती है तो मुलायम होने लगती है। जब यह शुद्ध अवस्था में होती है तो बैक साइड का उपयोग उच्चता प्रसव पदार्थ के रूप में होता है इसका गलनांक 2050℃ है।

बॉक्साइट को भारत में बिहार ओडिशा झारखंड राजस्थान महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश राज्य में पाया जाता है।


बॉक्साइट के गुण (Properties of Bauxite in Hindi) -:

1) इसकी यांत्रिक सामर्थ बहुत ही अच्छी होती है।

2) जब बॉक्साइट को 1500 ℃ का तापमान और 4Kgf/cm^2 का दाब दिया जाता है तो यह मुलायम हो जाती है।

3) बॉक्साइट में आवश्यकतानुसार भंगुरता और फटन नहीं होता है।

4) बॉक्साइट को जब ऊंचे तापमान पर ले जाया जाता है तो उसकी सिकुड़ने लगता है।

5) 2050℃ के तापमान पर मुलायम होने लगती है।

6) इसमें क्षारीयता का गुण होता है जिसके कारण क्षारीय धातुमल का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

7) यह अधिक सरंध्र होती है जिसके कारण भट्टी में अधिक दिनों तक इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है।


बॉक्साइट के उपयोग (Uses of Bauxite in Hindi) -:

1) यह उच्च तापसह पदार्थ का प्रयोग, उच्च तापमान के लिए महत्वपूर्ण होता है।

2) बॉक्साइट का उपयोग उच्च ताप सह पदार्थ के रूप में उन भट्टीयों में किया जाता है जिनमें धात्विक ऑक्साइड तथा धातुमल को उच्च तापमान की आवश्यकता पड़ती है।

3) जो भट्टी क्षारीय पदार्थों से प्रभावित होती है वहां पर बॉक्साइट को उच्च तापसह पदार्थ के रूप में प्रयोग करना अच्छा समझा जाता है।

4) जब विद्युत भट्टीयों की छतों की लाइनिंग करना होता है तो बूझे हुए बॉक्साइट इंटों का उपयोग किया जाता है।

5) बॉक्साइट का उपयोग एल्युमीनियम को बनाने के लिए किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments