Magnesite Bricks किसे कहते हैं? संरचना । गुण । उपयोग

मैग्नेसाइट की ईंटे (Magnesite Bricks in Hindi)

मैग्नेसाइट की ईंटे (Magnesite Bricks in Hindi) -:

जब मैग्नीशिया जल जाता है तो यह मैग्नेसाइट (Magnesite) बन जाता है। यह सर्वश्रेष्ठ और उच्च तापसह पदार्थ होता है। जब मैग्नीशिया शुद्ध अवस्था में होता है तो इसका गलनांक 2500℃ माना जाता है परंतु जब मैग्नीशिया का उपयोग ईट बनाने में हो जाता है तो इसके ईंट का गलनांक 2165 ℃ हो जाता है। मैग्नेसाइट (Magnesite) का रंग चॉकलेट के रंग जैसा होता है। मैग्नेटाइट जैसे ही 1500 ℃ पर पहुंचता है तो ये अपना सामर्थ्य खो देता है। मैग्नीशिया को आस्ट्रिया और हंगरी दोनों देशों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण आस्ट्रिया और हंगरी विश्व भर में इस मटेरियल को भेजने का कार्य करते हैं। हमारे देश भारत में मैग्नीशिया की सप्लाई मैसूर, सलेम और अल्मोड़ा से हो जाती है। भारत में जो मैग्नेसाइट (Magnesite) पाई जाती है उसका उपयोग ईट बनाने के लिए किया जाता है और साथ ही बाहर के देशों में कुछ मैग्नेसाइट को एक्सपोर्ट भी किया जाता है।


मैग्नेसाइट की संरचना (Composition of Magnesite in Hindi) -:

मैग्नेसाइट की संरचना में निम्न प्रकार के अवयव होती है  -

A) SiO2 = 4%

B) CaO = 0.5%

C) Fe2O3 = 6%

D) Al2O3 = 2%

E) MgCO = बाकी या शेष पदार्थ


मैग्नेसाइट के गुण (Properties of Magnesite Bricks in Hindi) -:

1) मैग्नेसाइट, सिलिका से भी महंगी होती है।

2) फायर क्ले ईटों की तुलना में मैग्नेटाइट की ईटे महंगी होती है।

3) जिस भट्टी में क्षारीय धातुमल संक्षारण प्रभाव उत्पन्न करते हैं वहां पर मैग्नेसाइट ईंट का उपयोग किया जाता है।

4) जब मैग्नेसाइट जलता है तो इसका रंग चॉकलेट के रंग जैसा होता है।

5) मैग्नेसाइट (Magnesite) में आयरन ऑक्साइड उपस्थित रहता है।

6) मैग्नेसाइट 1500℃ के तापमान पर अपना सामर्थ्य खो देता है।

7) मैग्नेसाइट की ईंट (Magnesite Bricks) का तापमान 2165 ℃ होता है जबकि मैग्नेसाइट का गलनांक 2500 ℃ होता है।

8) मैग्नेसाइट की ईंट की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है।


मैग्नेसाइट के उपयोग (Uses/Application of Magnesite Bricks in Hindi) -:

1) मैग्नेसाइट ईंट (Magnesite Bricks) का उपयोग सोना-चांदी और प्लेटिनम शुद्धिकरण करने वाली भट्टीयों में किया जाता है।

2) कॉपर परिवर्तक भट्ठी में भी मैग्नेसाइट (Magnesite) ही उपयोग में लाया जाता है।

3) इसका प्रयोग खुली हर्थ भट्टीयों में किया जाता है।

4) सोकिंग पिट्स और हीटिंग फर्नेस में मैग्नेसाइट की ईंट (Magnesite Bricks) का प्रयोग किया जाता है।

5) खुली हर्थ भट्टीयों के निर्माण में मैग्नेसाइट की ईंट का उपयोग किया जाता है।

6) ऐसी प्रत्येक भट्टीयां जो अलौह धातुओं का उत्पादन और शुद्धिकरण करती हैं उनमें इसका उपयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments