DNC मशीन किसे कहते हैं? (DNC Machine in Hindi) । प्रकार । Components । लाभ और हानि

(DNC Machine in Hindi) । प्रकार । Components । लाभ और हानि

डी.एन.सी. (DNC) मशीन -:

ऐसा उत्पादन सिस्टम जिसमें बहुत सी.एन.सी. मशीनें केवल एक कंप्यूटर से कंट्रोल होती हैं और उससे सीधे सीधे जुड़े रखकर निर्देश प्राप्त करती हैं और उसका पालन करती है। उस मशीनों को डायरेक्ट न्यूमेरिकल कंट्रोल (Direct Numerical Control)/DNC मशीन कहते हैं। इस प्रक्रिया में बहुत सी CNC मशीन एक ही कंप्यूटर से कंट्रोल की जाती हैं जिसे सेंट्रल कंप्यूटर कहते हैं।


DNC के अवयव (Components of the DNC in Hindi) -:

1. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Main Frame Computer)

2. मेमोरी (Memory)

3. कम्युनिकेशन नेटवर्क (Comunication Network)

4. NC/CNC मशीन टूल (NC/CNC Machine Tool)


1. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Main Frame Computer) -:

इस कंप्यूटर का कार्य होता है कि विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम को मेमोरी में स्टोर करके रखना। जिसको ये भली भाँति करता है। और प्रोग्राम को पढ़कर आवश्यकतानुसार मशीनों को निर्देश भेजता रहता है और समय आने पर मशीनों से डाटा भी प्राप्त कर लेता है। अगर सिस्टम में कोई नई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत सूचित करने का कार्य करता है।



2. मेमोरी (Memory) -:

इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यखंड के लिए बनाए गए पार्ट प्रोग्रामिंग के डाटा को रखा जाता है। जहां पर वह सुरक्षित होती है। और डमी आने पर इन प्रोग्राम का पुनः प्रयोग किया जाता है।


3. कम्युनिकेशन नेटवर्क (Comunication Network) -:

जब कंप्यूटर को कोई नई सूचना प्राप्त होती है तो वह तुरंत सूचित करता है। इस प्रक्रिया में समय का खर्च बिल्कुल नहीं होता है अर्थात समय नही लगता है।  इसलिए इसे रियल टाइम कम्युनिकेशन कहते हैं।


4. NC/CNC मशीन टूल (NC/CNC Machine Tool) -:

यह वह टूल होता है जो मशीनिंग कार्य को संपन्न करने का कार्य करता है।


DNC मशीन के प्रकार (Types of DNC Machines in Hindi) -:

1. BTR (Behind the Tape Reader)

2. Special Machine Control Unit (Spaecial MCU)


1. BTR (Behind the Tape Reader) -:

बी.टी.आर. सिस्टम में कंप्यूटर को सीधे NC मशीन की कंट्रोल यूनिट से जोड़ देते हैं। कंप्यूटर को जोड़ते समय उसे टेप रीडर के पीछे जोड़ा जाता है इसी कारण इसे बिहाइंड द टेप रीडर/BTR (Behind the Tape Reader) के नाम से जानते हैं। डी.एन.सी. मशीन के कंट्रोलर यूनिट में दो अस्थाई बफर स्टोर होते हैं जिनमें से एक डी.एन.सी. कंप्यूटर से सामूहिक डाटा को लेता है और दूसरा मशीन टूल को निर्देश देने का कार्य करता है।



2. विशेष मशीन नियंत्रक (Special Machine Control Unit) -:

इस सिस्टम का प्रयोग करते समय पूरे NC कंट्रोलर के स्थान पर स्पेशल मशीन कंट्रोल यूनिट (Special Machine Control Unit) का प्रयोग किया जाता है। यह एमसीयू कंप्यूटर और मशीन के बीच संप्रेषण/कम्युनिकेशन बनाती है। BTR की तुलना में यह मेटल को हटाने और इंटरपोलेशन के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित करती है।


DNC मशीन के लाभ (Advantages of DNC Machine in Hindi) -:

1) इसमें टेप रीडर जैसे इनपुट डिवाइस का उपयोग नहीं किया जाता है।

2) डी.एन.सी. कंप्यूटर में पार्ट प्रोग्रामिंग को रखने के लिए स्टोरेज अधिक होता है।

3) DNC सॉफ्टवेयर के द्वारा पार्ट की प्रोग्रामिंग करना आसान होता है क्योंकि यह पार्ट की प्रोग्रामिंग करने में सहायता करता है।

4) मेमोरी में स्थित किसी एक पार्ट के प्रोग्राम को एक साथ कई मशीनों पर चला कर उत्पाद तैयार किया जा सकता है।

5) इस मशीन में निर्णय लेने की उच्च स्तर होता है।



DNC मशीन की हानियाँ (Disadvantages of DNC Machine in Hindi) -:

1) डी.एन.सी मशीन का प्रयोग करना महंगा पड़ता है। डीएनसी मशीन उन क्षेत्रों के लिए अधिक उपयुक्त होता जहां पर अधिक मात्रा में स्वचालित उत्पादन करना है।

2) DNC मशीन एक Central Control का उपयोग करता है अगर किसी समय कोई गड़बड़ी आ जाती है तो पूरा कार्य बंद हो जाता है।


ये भी पढ़ें.....

Post a Comment

0 Comments