Poly-Ethylene क्या है? गुण & प्रयोग

पाली एथिलीन (Poly-Ethylene in Hindi) -:

पाली एथिलीन एक ऐसा बहुलक है जिसका निर्माण एथिलीन के अणु के द्वारा होता है यह बहुत ही ज्यादा उपयोग में आने वाला पदार्थ है। पालीएथिलीन, प्लास्टिक का एक रूप है इसको एथिलीन गैस से प्राप्त किया जाता है यह अम्ल, क्षार और विलायकों का बहुत बड़ा प्रतिरोधी होता है। Poly-Ethylene में बहुत ही आसानी से लचीलापन को उत्पन्न किया जा सकता है। यह ऐसे प्लास्टिक होते हैं जो अपने चिमड़पन के लिए प्रसिद्ध होते हैं और अच्छी श्रेणी के वैद्युत प्रतिरोधी पदार्थ होते हैं।


Poly-Ethylene क्या है? गुण & प्रयोग
पॉलीएथिलीन की बोतल

ये भी पढ़े....

पॉलीएथिलीन (Poly-Ethylene) को पॉलीथिन भी कहा जाता है। इसका आईयूपीएसी नाम पॉलीएथिलीन या पॉली मेथीलीन होता है। वर्तमान समय में यह सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाला प्लास्टिक है। इसका उत्पादन प्रत्येक साल 7 करोड़ टन होता है। इस प्लास्टिक से प्लास्टिक के थैले बोतल और अन्य प्रकार के बर्तन इत्यादि बनाए जाते हैं।समान्यतः पॉलीथीलीन कई प्रकार के होते हैं जिनमें से अधिकांश का सूत्र (C2H4)nH2) होता है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि पॉलीथीन एक ही प्रकार के ऐसे कार्बनिक यौगिकों का मिश्रण होता है जिनमें n का मान अलग-अलग होता है।

पालीएथिलीन को अगर कम ताप पर रखा जाता है तो यह भंगूर होते हैं, परंतु 93 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करने पर यह मुलायम हो जाते हैं। यह प्लास्टिको में सबसे हल्का प्लास्टिक होता है और नमी अवशोषण की बहुत ही कम क्षमता रखता है। इस प्लास्टिक का अंदर अंतःक्षेपन संचकन और संपीडन संचकन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इस प्लास्टिक पर एक्सट्रूजन की क्रिया भी की जा सकती है।


पाली एथिलीन के गुण (Properties of Poly-Ethylene in Hindi) -:

1) Poly-Ethylene प्लास्टिक चिमड़पन का गुण रखता है।

2) यह प्लास्टिको में सबसे हल्का प्लास्टिक होता है।

3) यह प्लास्टिक विद्युत का प्रतिरोधी होता है।

4) पॉलीएथिलीन कम तापमान पर भंगूर होते हैं।

5) पॉलीएथिलीन 93℃ का तापमान पाकर मुलायम होने लगते हैं।

6) पॉलीएथिलीन (Poly-Ethylene) के अंदर नमी रोकने की क्षमता बहुत कम होती है।

7) पॉलीएथिलीन पर एक्सट्रूजन क्रिया आसानी से की जा सकती है

8) पॉलीएथिलीन अम्ल, क्षार और विलायकों के उच्च प्रतिरोधी होते हैं

9) पॉलीएथिलीन के अंदर लचीलापन उत्पन्न किया जा सकता है।


पाली एथिलीन के प्रयोग (Uses of Poly-Ethylene in Hindi) -:

1) पॉलीएथिलीन का प्रयोग रसायन धारको के रूप में किया जाता है।

2) पॉलीएथिलीन *Poly-Ethylene) का उपयोग कृत्रिम कपड़ों में किया जाता है।

3) इसका उपयोग पैकिंग चादरों में भी होता है।

3) पॉलीएथिलीन को पाइप, नालिया, खिलौने इत्यादि में किया जाता है।

4) बाल्टी और मगो में भी Poly-Ethylene प्लास्टिक का उपयोग करते हैं।

5) पॉलीएथिलीन का उपयोग संक्षारण रोधी पेंट के रूप में भी किया जाता है।

6) इसके द्वारा प्लास्टिक के थैले का निर्माण किया जाता है।

7) बोतल का निर्माण करने से लेकर अन्य बर्तन बनाने में भी इसका प्रयोग करते हैं।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments