पॉलीथीन की चादर किसे कहते हैं? गुण और प्रयोग

पॉलीथीन चादर (Polyethylene Sheet) -:

पॉलीथीन से बने हुए चादर की कीमत कम होती है तथा इसका विशिष्ट गुरुत्व 0.92 से 0.96 के आस पास होता है। पॉलीथीन चादर में उच्च श्रेणी की वैद्युत इन्सुलेटिंग क्वालिटी होती है। इसका निर्माण बहुत पतली झिल्ली के रूप में किया जाता है। पॉलीथीन चादर तनन सामर्थ्य अधिक होती है और यह बहुत मुलायम चमकीली, चिकनी व पारदर्शक होती है।पॉलीथीन चादर कभी भी जल अवशोषण नहीं करती हैं। अतः वर्षा में पानी से बचने के लिए पॉलीथीन शीटों का प्रयोग बहुत ही अधिक किया जाता है। पॉलीथीन से बने हुए चादर अम्लरोधी होती हैं तथा इनका उत्पादन किसी भी रंग में किया जा सकता है।

पॉलीथीन चादर (Polyethylene Sheet)

Polyethylene Sheet)

पॉलीथीन चादर का पैकिंग के रूप में बहुत ही  अधिक प्रयोग किया जाता है। पॉलीथीन चादर का प्रयोग पैकिंग के लिए, दूध की थैली, दालों, मसालों तथा आइटमों को पैक करने के लिए किया जाता है। पॉलीथीन चादर दैनिक जीवन में ज्यादा उपयोगी होता है। इनका उपयोग बिना टूटने वाले पदार्थ जैसे पिचकने वाली बोतलें व लचीली तथा दृढ़ पाइपों के उत्पादन में किया जाता है। इसका प्रयोग डायोड ट्रेज, फैब्रिक तथा फिल्म इत्यादि में किया जाता है।


पॉलीथीन चादर के गुण -:

1) पॉलीथीन के चादर का विशिष्ट गुरुत्व 0.92 से 0.96 यक होता है।

2) पॉलीथीन चादर में तनन सामर्थ्य अधिक होती है।

3) पॉलीथीन की चादर बहुत मुलायम चमकीली, चिकनी व पारदर्शक होती है

4) पॉलीथीन चादर द्वारा जल अवशोषण नहीं किया जाता है।

5) पॉलीथीन से बनने वाले चादर अम्लरोधी होते हैं।


पॉलीथीन चादर के प्रयोग -:

1) पॉलीथीन के चादर का प्रयोग डायोड ट्रेज, फैब्रिक तथा फिल्म  में किया जाता है।

2) पॉलीथीन के चादर का उपयोग बिना टूटने वाले पदार्थ जैसे पिचकने वाली बोतलें व लचीली तथा दृढ़ पाइपों के उत्पादन में बहुत अधिक किया जाता है।

3) पॉलीथीन चादर का प्रयोग दूध की थैली, दालों को पैक करने के लिए किया जाता है।

4) पॉलीथीन के चादर का उत्पादन किसी भी रंग में किया जा सकता है

5) मसालों तथा आइटमों को पैक करने के लिए पॉलीथीन के चादर का प्रयोग किया जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments