Polymide किसे कहते हैं? गुण और प्रयोग

Polymide किसे कहते हैं? गुण और प्रयोग

पॉलीमाइड/नायलॉन (Polymide या Nylon in Hindi) -:

Polymide को नायलॉन भी कहा जाता है क्योंकि यह बाजार में नायलॉन ट्रेड के नाम से बेचा जाता है। इस प्रकार हमें आसानी से कर सकते हैं कि Polymide का व्यवसायिक नाम नायलॉन है। यह ऐसा प्लास्टिक होता है जिसमें सामर्थ्य, प्रत्यास्थता और चीमड़पन का गुण उच्च श्रेणी का होता है। Polymide का प्रयोग करके छड़ो, ट्यूबों तथा अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जाता है और उन्हें विभिन्न आकारों में बनाया जाता है। ये ऐसे प्लास्टिक होते हैं जिन पर मोल्डिंग और एक्सट्रूजन प्रक्रिया आसानी से की जा सकता है। इस प्लास्टिक (पॉलीमाइड नायलॉन) का उपयोग पाउडर मेटालर्जी के रूप में भी किया जा सकता है और उनसे अलग अलग उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है। पॉलीमाइड प्लास्टिक की अवरोधक क्षमता और घिसावट क्षमता के विरुद्ध प्रतिरोध काफी अच्छा होता है। सामान्यतः नायलान या पॉलीमाइड प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग फाइबर को बनाने में किया जाता है।

अगर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में Polymide का प्रयोग देखा जाए तो इसका उपयोग करते हुए बियरिंग, गियर्स, कपलिंग, तारों पर इंसुलेशन और कोंबस इत्यादि का निर्माण किया जाता है।


पॉलीमाइड के गुण (Polymide Properties in Hindi) -:

1) यह एक प्रकार का बहुलक होता है।

2) इसका निर्माण एमाइड नामक एकलक के आपस में जुड़ने से होता है।

3) इसको कृत्रिम और प्राकृतिक दोनों रूपों में आसानी से पाया जा सकता है।

4) Polymide का उपयोग करके नायलॉन, प्रोटीन, ऊन इत्यादि निर्मित किए जाते हैं जिसमें नायलॉन सबसे प्रमुख होता है।

5) पॉलीमाइड में सामर्थ्य, प्रत्यास्थता और चीमड़पन का गुण उच्च श्रेणी का होता है।

6) इस पर मोल्डिंग और एक्सट्रूजन प्रक्रिया आसानी से की जा सकता है।

7) Polymide का, अवरोधक क्षमता और घिसावट क्षमता के विरुद्ध प्रतिरोध काफी अच्छा होता है।


पॉलीमाइड के उपयोग (Use of Polymide in Hindi) -:

1) इसका उपयोग कपड़ा बनाने में किया जाता है।

2) गियरिंग और बेयरिंग के निर्माण में भी यह प्रयोग में लाया जाता है।

3) Polymide का प्रयोग रसोई के बर्तन और खेलों में उनके उच्च स्थायित्व और ताकत के कारण किया जाता है।

4) कपलिंग, तारों पर इंसुलेशन और कोंबस को बनाने में भी इसकी आवश्यकता होती है।

5) इसका सबसे अधिक प्रयोग फाइबर बनाने में किया जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments