पालीस्टाइरीन क्या है? गुण & प्रयोग । Polystyrene in Hindi

पालीस्टाइरीन (Polystyrene) -:

Polystyrene प्लास्टिक का एक रूप है जिसको किसी भी रंग में बनाया जा सकता है। इसको बनाने के लिए एलुमिनियम क्लोराइड की उपस्थिति में एथिलीन को बेंजीन के साथ प्रतिक्रिया कराई जाती है जिसके फलस्वरूप पालीस्टाइरीन का निर्माण होता है। पालीस्टाइरीन (Polystyrene) में नमी को सोखने की क्षमता बहुत ही कम होती है परंतु इसमें विमीय स्थायित्व अधिक होता है। पालीस्टाइरीन को जब 82 ℃ का ताप दिया जाता है तो यह कर सकता है परंतु जैसे ही इसके ऊपर इसको ताप देते हैं यह धीरे-धीरे मुलायम होकर पिघलने की ओर बढ़ने लगता है अर्थात 82 ℃  से अधिक ताप देने पर यह फ्यूज होने लगता है।


पालीस्टाइरीन क्या है? गुण & प्रयोग । Polystyrene in Hindi
पालीस्टाइरीन का फोम

पालीस्टाइरीन पर मोल्डिंग और एस्ट्रुजन प्रक्रिया बहुत ही सरलता पूर्वक की जाती है और इसकी कास्टिंग भी आसानी से हो जाती है।


पालीस्टाइरीन के गुण (Properties of Polystyrene in Hindi) -:

1) पालीस्टाइरीन (Polystyrene) में नमी अवशोषण करने की क्षमता कम होती है।

2) Polystyrene को किसी भी रंग में बनाया जा सकता है।

3) पालीस्टाइरीन 82 ℃ के तापमान को आसानी से सहन कर सकता है।

4) Polystyrene कास्टिंग आसानी से की जाती है।

5) पालीस्टाइरीन पर मोल्डिंग और एस्ट्रुजन क्रिया की जा सकती है


पालीस्टाइरीन के उपयोग/प्रयोग (Uses/Application Polystyrene in Hindi) -:

1) इसका उपयोग करके रेडियो के पार्ट्स और टेबल वेयर का निर्माण किया जाता है।

2) बैटरी के बक्सों को बनाने के लिए भी पालीस्टाइरीन उपयोग में लाई जाती है

3) पैकिंग करने के लिए भी पालीस्टाइरीन उपयोग में लाई जाती है।

4) Polystyrene उपयोग करके खिलौनों का निर्माण भी किया जाता है।

5) यह उच्च आवृत्तिरोधी पार्ट को बनाने का कार्य करते हैं।

6) खाद्य सेवा उद्योग में व्यापक रूप से कठोर ट्रे और कंटेनर भी इसी के द्वारा निर्मित किए जाते हैं।

7) डिस्पोजल खाने के बर्तन पालीस्टाइरीन (Polystyrene) के माध्यम से बनाए जाते हैं।

8) पालीस्टाइरीन का प्रयोग करके कई महत्वपूर्ण प्लास्टिक और रबड़ के उत्पाद बनाए जाते हैं।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments