खनिज पदार्थ क्या है? प्रकार । गुण । उपयोग - Minerals in Hindi

खनिज पदार्थ (Minerals Materials) -:

ऐसे पदार्थ जिनको खान में से खोदकर निकाला जाता है, ऐसे पदार्थों को खनिज पदार्थ (Minerals Materials) कहते हैं। ये जमीन के अंदर उपस्थित होते हैं जिन्हें खुदाई करके बाहर निकाला जाता है। अगर खनिज शब्द का संधि विच्छेद किया जाए तो यह होता है खान + इज होता है अर्थात खान से निकला हुआ पदार्थ। खनिज पदार्थ को हम प्राकृतिक रूप में प्राप्त करते हैं। जब इन्हें खान से बाहर निकाला जाता है तो यह शुद्ध रूप में नहीं होते हैं इनका शुद्धीकरण करके ही इनको उपयोग में लाया जाता है। सोना, चांदी, लोहा, अभ्रक, पोटाश इत्यादि सभी खनिज पदार्थ हैं। पदार्थ ठोस और क्रिस्टल के रूप में उपस्थित होते हैं।


खनिज पदार्थ के प्रकार (Types of Minerals Materials in Hindi) -:

खनिज पदार्थों का वर्गीकरण करना थोड़ा कठिन कार्य माना जाता है परंतु फिर भी खनिज पदार्थ को तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है -

1. धात्विक खनिज पदार्थ

2. अधात्विक खनिज पदार्थ

3. ऊर्जा खनिज पदार्थ


1. धात्विक खनिज पदार्थ (Metallic Minerals in Hindi) -:

ऐसे खनिज पदार्थ जिनमें धातु पाई जाती है उन्हें धात्विक खनिज पदार्थ कहते हैं। जैसे - लोहा, चांदी, कोबाल्ट इत्यादि।


धात्विक खनिज पदार्थ के प्रकार (Types of Metallic Minerals in Hindi) -:

ये भी दो प्रकार के होते हैं -

१. अलौह धात्विक खनिज पदार्थ

२. लौह धात्विक खनिज पदार्थ


१. अलौह धात्विक खनिज पदार्थ (Non-Ferrous Minerals in Hindi) -:

ऐसे धात्विक खनिज पदार्थ जिस में लोहे की मात्रा नहीं होती है उसे अलौह धात्विक खनिज पदार्थ कहते हैं। जैसे तांबा, सोना, चांदी इत्यादि।


२. लौह धात्विक खनिज पदार्थ (Ferrous Metallic Minerals in Hindi) -:

ऐसे धात्विक खनिज पदार्थ जिस में लोहे की मात्रा होती है उसे लौह धात्विक खनिज पदार्थ कहते हैं। जैसे लोहा, टिन, बॉक्साइट इत्यादि।


2. अधात्विक खनिज पदार्थ (Non-Metallic Minerals in Hindi) -:

ऐसे खनिज पदार्थ होते हैं जिसमें धातु की मात्रा नहीं होती है उन्हें अधात्विक खनिज पदार्थ कहते हैं। जैसे - अभ्रक, पोटाश, सल्फर इत्यादि।


3. ऊर्जा खनिज पदार्थ (Energy Minerals in Hindi) -:

ऐसे खनिज पदार्थ जिनका उपयोग करके ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। ऐसे खनिज पदार्थों को ऊर्जा खनिज पदार्थ कहते हैं। जैसे - कोयला, पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस इत्यादि।


खनिज पदार्थ (Minerals in Hindi) - प्रकार । गुण । उपयोग
खनिज पदार्थ


ये भी पढ़े...


खनिज पदार्थों के गुण (Properties of Minerals Materials in Hindi) -:

1) खनिज पदार्थ क्रिस्टलीय रुप मे रऔर कठोर होते हैं।

2) इन्हें जमीन के अंदर से खोदकर बाहर निकाला जाता है अर्थात यह खानों से प्राप्त होते हैं।

3) खानों से प्राप्त होने के बाद ये शुद्धरूप में नही होते हैं। इन्हें शुद्ध बनाना पड़ता है।

4) खनिज पदार्थों में चमक पायी जाती है।

5) खनिज पदार्थ एक अक्रिय, अकार्बनिक तत्व होता है।

6) ये प्रकृतिक पदार्थ है जो पृथ्वी से उत्पन्न होता है।

7) हमारी पृथ्वी की भूपर्पटी का निर्माण विभिन्न प्रकार के खनिजों से मिलकर हुआ है।

8) खनिज पदार्थ एक बार उपयोग होने के बाद समाप्त हो जाते हैं।


खनिज पदार्थों के उपयोगिता (Uses/Applications of Minerals Materials in Hindi) -:

1) खनिज से हम पेट्रोलियम, कोयला जैसे अनेक ऊर्जा स्रोत को प्राप्त करते हैं।

2) खनिज पदार्थों के प्रयोग से लौह और अलौह धातु का निर्माण होता है।

3) खनिज का उपयोग हमारे शारीरिक क्रियाओ में भी होता है।

4) खनिज का खनन करके लोगों को रोजगार दिया जाता है।

5)  इनका उपयोग करके विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं बनाई जाती है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments