कठोर चुम्बकीय पदार्थ और मृदु चुम्बकीय पदार्थ - प्रकार & गुण

कठोर चुम्बकीय पदार्थ (Hard Magnetic Materials in Hindi) - गुण और प्रकार

कठोर चुम्बकीय पदार्थ (Hard Magnetic Materials in Hindi) -:

चुंबकीय पदार्थों में जब चुंबकत्व की क्रिया Coersive Force लगाने के कारण होती है तो ऐसे पदार्थों को कठोर चुंबकीय पदार्थ  (Hard Magnetic Materials) कहते हैं। कठोर चुंबकीय पदार्थों की डोमेन की दीवारें बहुत ही कठिनाई से गतिशील करती हैं तथा इनकी संरचना नॉन-मैग्नेटिक मैटेरियल के द्वारा खाली स्थान के कारण होता है जिसके कारण इनकी गतिशीलता भी कम होती है। सभी कठोर चुंबकीय पदार्थ यांत्रिक रूप से भी कठोर होते हैं।


कठोर चुम्बकीय पदार्थों का वर्गीकरण -:

ये तीन प्रकार के होते है -

१. क्यूनाइफ (Cunife)

२. क्यूनिको (Cunico)

३. एलनिको (Alnico)


१. क्यूनाइफ (Cunife) - अगर Cunife को तोड़ा जाए तो Cu + Ni + Fe आता है। इस प्रकार से कॉपर, निकिल और आयरन इसके अन्तर्गत आते हैं। इन पदार्थों में बहुत ही लंबे समय तक चुंबकीय गुण उपस्थित होते हैं।


२. क्यूनिको (Cunico) - अगर Cunico को तोड़ा जाए तो Cu + Ni + Co आता है। इस प्रकार से कॉपर, निकिल और कोबाल्ट इसके अन्तर्गत आते हैं। इन पदार्थों में चुंबकीय गुण अच्छा होता है।


३. एलनिको (Alnico) - अगर Alnico को तोड़ा जाए तो Al + Ni + Co आता है। इस प्रकार से एल्युमीनियम, निकिल और कोबाल्ट इसके अन्तर्गत आते हैं। यह ऐसे पदार्थ होते हैं जो व्यवसाय की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। एलनिको (Alnico) का उपयोग करके बड़े साइज का चुंबक मनाया जाता है। बड़े साइज का चुंबक बनाने के लिए विशेष प्रकार की कास्टिंग विधि अपनाई जाती है। एलनिको (Alnico) का उपयोग करके छोटे साइज के भी चुंबक बनाये जाते हैं। छोटे साइज का चुंबक बनाने के लिए पाउडर मेटालर्जी विधि अपनाई जाती है।


कठोर चुंबकीय पदार्थ के गुण (Properties of Hard Magnetic Materials in Hindi) -:

1) कठोर चुंबकीय पदार्थों BH वैल्यू अधिक होती है अर्थात इनकी ऊर्जा प्रोडक्ट का मान उच्च होता है।

2) कठोर चुंबकीय पदार्थों की प्रारंभिक सरंध्रता कम होती है।

3) इन पदार्थों की मैग्नेटिक रिलकटेन्स (Magnetic Reluctance) मजबूत होता है।

4) कठोर चुंबकीय पदार्थ, ऐसा पदार्थ होता है जिसमें चुंबकीय गुण ज्यादा समय तक उपस्थित रहते हैं।

5) इन पदार्थों की हिस्टेरेसिस हानि का मान ज्यादा होता है।

6) कठोर चुंबकीय पदार्थों का हिस्टेरेसिस लूप आयताकार होता है।



मृदु चुम्बकीय पदार्थ (Soft Magnetic Materials in Hindi) - गुण

मृदु चुम्बकीय पदार्थ (Soft Magnetic Materials in Hindi) -:

लौह चुंबकीय पदार्थ और अनुचुंबकीय पदार्थों में चुम्बकत्व की क्रिया बहुत जल्दी प्रारंभ हो जाती है, इन्ही  पदार्थों को मृदु चुंबकीय पदार्थ (Soft Magnetic Materials) कहते हैं। ये ऐसे पदार्थ होते हैं जो ऊर्जा का संग्रहण कम मात्रा में करते हैं।


मृदु चुम्बकीय पदार्थ के गुण (Properties of Soft Magnetic Materials in Hindi) -:

1) इन पदार्थों की चुम्बकशीलता (Permeability) उच्च होती हैं।

2) मृदु चुंबकीय पदार्थों की क्षमता Low Remenance होती है।

3) मृदु चुंबकीय पदार्थों का Coersive Force ऋणात्मक होता है।

4) इन पदार्थों की हिस्टेरेसिस हानि का मान कम होता है।

5) मृदु चुम्बकीय पदार्थों में ऊर्जा का संग्रह का होता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments