पार्टिंग एजेन्ट (Parting Agents) किसे कहते हैं - मोल्डिंग प्रक्रिया


पार्टिंग एजेन्ट/पदार्थ (Parting Agents in Hindi)


पार्टिंग एजेन्ट/पदार्थ (Parting Agents in Hindi) -:

पार्टिंग एजेंट का प्रयोग पैटर्न में चिपके हुए बालू को, और कोर के बालू को आसानी से छुड़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। पार्टिंग एजेंट (Parting Agents) द्रव और ठोस दोनों रूपों में पाए जाते हैं। ठोस के रूप में ये पाउडर होते हैं। चुनाव करते वक्त मोल्ड के अनुसार इनका चुनाव किया जाता है।

पाउडर के रूप में निम्न पार्टिंग एजेंट का प्रयोग करते हैं -

1. बारीक सिलिका रेत (Fine Silica Sand) - इस रेत का प्रयोग सामान्य कास्टिंग के लिए किया जाता है।

2. ग्रेफाइट का पाउडर (Graphite Powder) - ग्रेफाइट पाउडर में 66 % कार्बन और 100 मैश होना चाहिए।

3. सोप स्टोन पाउडर (Soap Stone Powder) - सोप स्टोन पाउडर का प्रयोग स्टील की कास्टिंग के लिए किया जाता है। इसमें 200 मैश होता है।


पार्टिंग एजेंट को जब द्रव के रूप में प्रयोग किया जाता है तो ये पार्टिंग एजेंट, शैल मोल्डिंग या हॉट बॉक्स मोल्डिंग में प्रयोग किए जाते हैं। 

पार्टिंग एजेंट द्रव अवस्था मे निम्न प्रकार के हैं -

1. खनिज तेल (Mineral Oil)

2. वाटर बेस सिलिकॉन घोल (Water Based Silicon Solutions)

नोट - सिलिकॉन घोल में ताप सहन करने का सामर्थ्य अधिक होता है इसलिए शैल तथा हॉट बॉक्स मोल्डिंग प्रक्रिया में इसका उपयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments