प्राकृतिक बालू और कृत्रिम बालू में क्या अन्तर है?

 

Natural Sand and Synthetic/Artificial Sand in Hindi

प्राकृतिक बालू और कृत्रिम बालू में अन्तर (Difference Between Natural Sand and Synthetic/Artificial Sand in Hindi) -:


प्राकृतिक बालू (Natural Sand) -

1. इसमें सिलिका रेत और क्ले दोनो के कण उपस्थित होते हैं।

2. प्राकृतिक बालू की कीमत कम होती है।

3. इस बालू के गुण बदलते रहते हैं।

4. प्राकृतिक/नेचुरल बालू से अच्छा मोल्ड नही बनाया जाता है।

5. इस बालू में बन्धक (Binder) के रूप में क्ले या चूना प्रयोग किया जाता है।

6. यह बालू प्राकृतिक रूप में उपलब्ध है।

7. इस बालू से कास्टिंग करने पर कई प्रकार के दोष पाए जाते है।

8. इस बालू में आवश्यकतानुसार क्ले और रेत मिलाकर वांछित बालू तैयार किया जाता है।


कृत्रिम बालू (Synthetic/Artificial Sand) -

1. इसमें सिलिका तो होता है परंतु क्ले नगण्य मात्रा में पाया जाता है।

2. इस बालू/रेत की कीमत थोड़ी महंगी होती है।

3. इस बालू के गुण नही बदलते हैं।

4. कृत्रिम/सिन्थेटिक बालू से अच्छे मोल्ड तैयार किए जाते है।

5. इसमें बन्धक के रूप में बैन्टोनाईट को मिलाया जाता है।

6. इस बालू को कई रसायनों को मिलाकर बनाया जाता है।

7. इसमें उत्पन्न दोषों को रसायनों की सहायता से दूर किया जा सकता है।

8. इस बालू में आवश्यकतानुसार यौगिक पदार्थों को मिलाकर वांछित बालू तैयार किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments