मोल्ड ड्रैसिंग पदार्थ (Mould Dressing Materials in Hindi) । लाभ - मोल्डिंग प्रक्रिया


मोल्ड ड्रैसिंग पदार्थ (Mould Dressing Materials in Hindi) । लाभ - मोल्डिंग प्रक्रिया


मोल्ड ड्रैसिंग पदार्थ/मटेरियल -:

मोल्डिंग बालू के द्वारा मोल्ड को बनाने के बाद उनकी सतहों पर उपयुक्त वाश या ड्रैसिंग पदार्थ/मटेरियल का लेप किया जाता है। ड्रैसिंग लेप लगाने के कारण कास्टिंग की सतह अधिक चिकनी व परिष्कृत प्राप्त होती हैं।


मोल्ड ड्रैसिंग लेप करने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं -

1. इस पदार्थ का लेप करने के कारण मोल्ड की ताप सहने की शक्ति बढ़ जाती है।

2. जब मोल्ड पर इस पदार्थ का लेप हो जाता है तो यह मेटल में पैनिट्रेशन होने से रोकता रोकता है।

3. मोल्ड ड्रैसिंग करने के बाद मेटल में मोल्ड का रिएक्शन नहीं हो पाता है।

बहुत से तापसह पदार्थ को मोल्ड वाश बनाने में प्रयोग किया जाता है। जिनमें सिलिका फ्लोर, जिर्कोन फ्लोर चैमोटी, बॉक्साइट फ्लोर तथा ग्रेफाइट इत्यादि आते हैं। यह मोल्ड ड्रैस वाटर बेस या एल्कोहल बेस के होते हैं। इन्हें सतहों पर लगाकर क्रमशः जलाया जाता है। सिलिका फ्लोर या जिर्कोन फ्लोर को स्टील धातुओं में तथा ग्रेफाइट आदि पदार्थ को आयरन तथा नॉन फेरस धातु के लिए प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments