Gas Turbine Labh Aur Hani । गैस टरबाइन के लाभ और हानि

आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि गैस टरबाइन के लाभ क्या होते हैं और गैस टरबाइन से क्या हानि होती है तो आइए पढ़ते हैं गैस टरबाइन के लाभ और हानि (Gas Turbine ke labh aur hani)।

गैस टरबाइन के लाभ और हानि । Advantages and Disadvantages of Turbine in Hindi

गैस टरबाइन के लाभ। Benefits of gas turbine in hindi -:

1) गैस टरबाइन को सरल डिजाइन में बना जाता है इसलिए इस टरबाइन का डिजाइन आसान एवं सरल होता है।

2) गैस टरबाइन को ऐसा बनाया जाता है कि इसका भार कम हो। इसलिए इस टरबाइन का भार कम होता है और ये हल्के होते हैं।

3) गैस टरबाइन में अन्य टरबाइनों के मुकाबले , गैस टरबाइन में यांत्रिक दक्षता अधिक होती है।

4) गैस टरबाइन में सस्ते इंधन का प्रयोग आसानी से सरलतापूर्वक किया जा सकता है। जैसे-पैराफिन

5) गैस टरबाइन में fly wheel की जरुरत नहीं पड़ती है।

8) गैस टरबाइन के हल्के होने के कारण इनका प्रयोग मुख्य क्षेत्रो में किया जाता है।

7) ये turbine बहुत ही सरल होते हैं

8) Gas Turbine की प्रारम्भिक लागत भी कम ही आती है।

9) Gas टरबाइन में ठंडे जल या शीतल जल की आवश्यकता नही पड़ती है।


गैस टरबाइन से हानि। Loss from gas turbine in hindi -:

1) गैस टरबाइन की तापीय दक्षता कम होती है।

2) इस टरबाइन इंधन का नियंत्रण करना कठिन होता है।

3) गैस टरबाइन अनावश्यक गैस अधिक उत्पन्न करती है, जिसको बाहर निकालना आवश्यक होता है।

4) गैस टरबाइन को प्रारम्भ करने या शुरु करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

5) गैस टरबाइन में विशेष प्रकार के शीतलन प्रक्रम (Cooling Process) की आवश्यकता होती है।


ये भी पढ़े....




Post a Comment

0 Comments