Gas Turbine Ke Prayog । गैस टरबाइन के प्रयोग

Gas turbine usage in hindi - गैस टरबाइन के प्रयोग निम्न हैं-

1) टर्बोजेट इंजन में गैस टरबाइन का प्रयोग किया जाता है।

2) गैस टरबाइन का प्रयोग सामान्यतः रेलवे विभाग द्वारा किया जाता है।

3) हम अक्सर देखते हैं कि वैधुत शक्ति उत्पादन में भी गैस टरबाइन का ही प्रयोग किया जाता है।

4) गैस टरबाइन प्रयोग समुन्द्री क्षेत्रो में किया जाता है। समुन्द्री क्षेत्रो में गैस टरबाइन का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि गैस टरबाइन अन्य टरबाइन के मुकाबले हल्के और अधिक दक्षता वाले होते हैं।

5) गैस टरबाइन का उपयोग आद्योगिक क्षेत्रो में भी सरलता पूर्वक किया जाता है।

6) गैस टरबाइन का अधिकतर प्रयोग होने का कारण यह है कि ये तीन ईंधनों ठोस ,द्रव और गैसीय ईंधन का उपयोग कर सकते हैं।

7) गैस टरबाइन का प्रयोग सामान्यतः ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाता है।

8) गैस टरबाइन का प्रयोग तेल और गैस उद्योगों में भी किया जाता है।

9) वायुयान या अन्य उड़ने वाले संसाधनों में भी गैस टरबाइन उपयोग में लाया जाता है।


ये भी पढ़े....



Post a Comment

0 Comments