गैस टरबाइन की तापीय दक्षता को प्रभावित करने वाले कारक

गैस टरबाइन की तापीय दक्षता को प्रभावित करने वाले कारक। Factors affecting the thermal efficiency of a gas turbine in hindi-

कुछ कारक ऐसे होते हैं जो गैस टरबाइन की तापीय दक्षता को प्रभावित करते हैं जिनके सूची नीचे दी गई है-

1) समपीडक दक्षता (Compressor Efficiency)

2) समपीडक का प्रवेश तापमान (Inlet Temperature Compressor)

3) दाब अनुपात (Pressure Ratio)

4) टरबाइन का प्रवेश तापमान (Inlet Temperature)

5) दक्षता टरबाइन दक्षता (Turbine Efficiency)


Gas Turbine Ki Tapiy Dakshata Ko Prabhaavit Karane Vale Karano Ka Varnan-


1) संपीडक की दक्षता (Compressor efficiency in Hindi)

जब गैस टरबाइन में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो समपीडक दक्षता बदल जाती है अर्थात जब-जब परिवर्तन होता है समपीडक दक्षता परिवर्तन होती रहती है।


2) समपीडक का प्रवेश तापमान (Inlet Temperature Compressor in hindi)

जब समपीडक का प्रवेश तापमान बढ़ता है तो टरबाइन की तापीय दक्षता में कमी हो जाती है और तापमान घटने पर टरबाइन की तापीय दक्षता में बढ़ोतरी होती है।


3) दाब अनुपात (Pressure Ratio in hindi)

जब गैस टरबाइन चरम बिंदु पर होता है तो उसकी दाब अनुपात बढ़ने पर गैस टरबाइन की तापीय दक्षता बढ़ती है। और जैसे ही दाब अनुपात चरम बिंदु पर पहुंच जाता है तो उसके पश्चात दाब में बढ़ोतरी करने पर तापीय दक्षता घटने लगती है।


4) टरबाइन का प्रवेश तापमान (Inlet Temperature in hindi)

गैस टरबाइन में यदि अन्य घटकों को नियत मान लिया जाए तो टरबाइन के प्रवेश तापमान में बढ़ोतरी होती है तो टरबाइन की तापीय दक्षता भी बढ़ती है।


5) टरबाइन की दक्षता (tubrine efficiency in hindi)

जब गैस टरबाइन में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो tubrine efficiency बदल जाती है अर्थात जब-जब परिवर्तन होता है टरबाइन दक्षता परिवर्तन होती रहती है।


ये भी पढ़े....




Post a Comment

0 Comments