Gas Turbine के Power Plant का Test । Gas turbine power plant test in hindi

गैस टरबाइन शक्ति सयंत्र का परीक्षण-

अगर सामान्यतः देखा जाए तो Gas Turbine Power Plant में दो Test होते हैं जो निम्न हैं-

1) दहन भट्टी में ईंधन की खपत की गणना करना (Calculation of fuel consumption in combuster in hindi)

2) ऊर्जा सन्तुलन परीक्षण (Energy Balance in hindi)


👉Gas Turbine Power Plant में दोनो Test के विस्तार से वर्णन नीचे किया गया है।

1) दहन भट्टी में ईंधन की खपत की गणना करना (Calculation of fuel consumption in combuster in Hindi)

जब हमें दहन भट्टी में इंधन की खपत की गणना करना होता है तो उस गणना को Kg/Kwh में की जाती है। अगर गणना किसी विशिष्ट इंधन का करना है तो विशिष्ट इंधन की खपत की गणना संयंत्र की दक्षता के ऊपर निर्भर करता है।


2) ऊर्जा सन्तुलन परीक्षण (Energy Balance in hindi)

ऊर्जा संतुलन परीक्षण ऐसा परीक्षण है जिसमें इंधन खपत तथा द्रव्यमान प्रवाह दर की गणना की जाती है।ऊर्जा सन्तुलन परीक्षण मे नीचे दिए गए निम्न घटक की भी गणना की जाती है।

A) एनथाल्पी में परिवर्तन के प्रवेश और निकास की गणना करना।

B) प्रत्येक अवयय का प्रवेश एवं निकास तापमान की गणना।

C) समपीडक के लिए आवश्यक ऊर्जा की गणना।

D) प्रत्येक अवयय का प्रवेश एवं निकास दाब की गणना।

E) स्नेहन तेल की गणना करना।

F) ऊर्जा की हानि इत्यादि की गणना करना।


ऊपर दिए गए जब सभी गणनाओं को कर लिया जाता है तो उसके पश्चात ऊर्जा संतुलन पत्रक (Heat Balance Sheet) तैयार किया जाता है।


ये भी पढ़े....




Post a Comment

0 Comments