Gas Turbine Kya Hai -गैस टरबाइन किसे कहते हैं?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गैस टरबाइन क्या है और Gas Turbine के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने का प्रयास करेंगे और मुझे आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप गैस टरबाइन को अच्छी तरह समझ सकेंगे।


गैस टरबाइन - Gas Turbine in hindi

गैस टरबाइन एक प्रकार का प्राथमिक गैस होता है। जिसको ऊष्मा इंजन भी कहा जाता है।

टरबाइन में स्थित दहन भट्टी से उत्पन्न गैस से वातावरण के वायु को संपीडीत करने का कार्य जाता है। समपीडित गरम गैस, जिनका तापमान एवं दाब उच्च होता है उनको टरबाइन में प्रवाहित की जाती है। जिससे हमें यांत्रिक कार्य आसानी से प्राप्त हो जाता है और हमे वैधुत शक्ति प्राप्त होती है और बचे हुए गैसो को वातावरण में छोड़ दिया जाता है।


गैस टरबाइन के मुख्य अवयय-

गैस टरबाइन में दग्ध गैस के लिए दहन भट्टी की उचित व्यवस्था की गई होती है। गैस टरबाइन में मुख्यतः एक घूर्णी वायु समपीडक के साथ गैस टरबाइन में लगाया जाता है। गैस टरबाइन में अन्य उपकरण भी होते हैं इनमें पंखा , जनरेटर , स्नेहन यन्त्र , स्टार्टिंग करने वाले उपकरण , जल पंप इत्यादि लगे होते हैं। उच्च क्षमता वाले गैस टरबाइन पावर प्लान्ट में Inter Cooler , Heat Exchanger और Reheater लगा होता हैं।

Gas turbine plant मुख्य अवयय निम्न हैं-

1) Air Compressor

2) जनरेटर

3) टरबाइन

4) दहन भट्टी (Combustion Chamber) 

Post a Comment

0 Comments