BhapTurbine Ka Vargikaran

इस post में bhap turbine ka vargikaran किया गया है जिससे हम भली-भांति भाप के टरबाइन का विस्तृत वर्णन कर सके। इस पोस्ट में टरबाइन के उनके अलग अलग रूप और प्रयोग के आधार पर उनको विभाजित किया गया है।

भाप टरबाइन का वर्गीकरण-Classification of Steam Turbine in hindi

1. दाब चरणों की संख्या के आधार पर-

A) एकल चरण टरबाइन

B) बहुचरण टरबाइन


2. गर्वनर विधि के आधार पर-

A) थ्रॉटल विधि

B) बाईपास विधि

C) नॉजल विधि


ये भी पढ़े....

3. शाफ्ट की व्यवस्था के आधार पर-

A) क्रॉस कंपाउंड शाफ़्ट

B) टैंडम कंपाउंड शाफ़्ट


4. प्रवेश पर भाप के आधार पर-

A) निम्न दाब टरबाइन (1.2 से 2 atm तक)

B) मध्य दाब टरबाइन (40 atm तक)

C) उच्च दाब टरबाइन (40 atm ऊपर)


5. भाप प्रवाह की दिशा के आधार पर-

A) अक्षीय टरबाइन

B) त्रिज्यीय टरबाइन

C) स्पर्शीय टरबाइन


6. क्रियाविधि सिद्धान्त के आधार पर-

A) आवेग टरबाइन

B) प्रतिक्रिया टरबाइन


7. उद्योगों में उपयोग के आधार पर-

A) परिवर्तनशील टरबाइन

B) स्थिर नियत टरबाइन

C) स्थिर परिवर्तनशील टरबाइन


8. सिलेंडर की संख्या के आधार पर-

A) एकल सिलेंडर टरबाइन

B) द्वि-सिलेंडर टरबाइन

C) बहु-सिलेंडर टरबाइन


9. निकास पर भाप के दाब दाब के आधार पर-

A) गैर संघनन टरबाइन

B) पश्च दाब टरबाइन

C) संघनन टरबाइन

D) पास आउट टरबाइन



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments