सुदृढ़ ढलाई किसे कहते हैं? Sound Casting in Hindi

सुदृढ़ ढलाई/साउंड कास्टिंग -:

ऐसी कास्टिंग जो दोष रहित हो मजबूत हो और टिकाऊ हो इस प्रकार के कास्टिंग को सुदृढ़ ढलाई (Sound Casting) कहते हैं।

हम सभी जानते हैं कि कोई भी कास्टिंग सभी गुणों से भरी हुई नहीं होती है परंतु कास्टिंग में अधिकांश गुणों का होना आवश्यक होता है जो उसकी सुदृढ़ता को निश्चित करते हैं। किसी भी कास्टिंग के अनेक घटक होते हैं जो सुदृढ़ ढलाई के नियम/मापदंडों को सुनिश्चित करते हैं।


Sound Casting in Hindi


सुदृढ़ ढलाई के मापदंड -:

1. कास्टिंग का डिजाइन ठीक और अच्छा होना चाहिए।

2. पैटर्न का डिजाइन तथा ले आउट भी ठीक होना चाहिए।

3. उचित तापमान होने पर ही कास्टिंग को मोल्ड में से बाहर निकालना चाहिए।

4. जब कभी भी मोल्ड में धातु उड़ेलना चाहिए तो उसकी गति सीमित रखना चाहिए।

5. मोल्डिंग करते समय उचित विधि का प्रयोग करना आवश्यक होता है।

6. मोल्डिंग बालू में सभी आवश्यक गुणों का होना जरूरी है।

7. मोल्डिंग बालू की आद्रता जरूरत के अनुसार होना चाहिए।

8. मोल्डिंग को करने के लिए उपयुक्त बालू का मिश्रण का निर्माण करना चाहिए।

9. पिघली हुई धातु को उचित मात्रा में ही मोल्ड में गिराना चाहिए।

10. गेट रनर और राइजर आदि का डिजाइन मोल्डिंग के अनुसार सही होना चाहिए।

11. कास्टिंग की धातु शुद्ध होने के साथ-साथ गैस रहित भी होना चाहिए।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments