Full Mould Casting क्या है? लाभ और हानि । प्रयोग

फुल मोल्ड कास्टिंग (Full Mould Casting in Hindi) -:

इस कास्टिंग प्रक्रिया में पैटर्न को एक्सपेंडेड पॉलिएस्टर के इस स्लैब से तैयार किया जाता है। जब फूल मोल्ड कास्टिंग के लिए पैटर्न का निर्माण किया जाता है तभी गेट, राइजर और स्प्रू को पैटर्न में ही बना लिया जाता है। इस पैटर्न को साफ करने के लिए इस पर मोल्ड वाश लगाया जाता है। अब इस पैटर्न को फुरान और फेरोसिलिकॉन जैसे बालू के अंदर दबा दिया जाता है।


Full Mould Casting क्या है? लाभ और हानि , प्रयोग बताइये?


पैटर्न को बालू के अंदर दबाने के बाद इसमें पिघली धातु को स्प्रू के माध्यम से मोल्ड में डालते हैं। पिघली धातु की ऊष्मा से पैटर्न गैस में परिवर्तित होने लगता है क्योंकि यह एक्सपेंडेड पॉलिस्ट्रीन का बना होता है। पिघली धातु के कारण यह पैटर्न पिघलता रहता है और उसके स्थान पर पिघली हुई धातु स्थान भरती रहती है। जब पैटर्न पिघलने लगता है तो इससे उत्पन्न गैस की मात्रा कम होती है जो आसानी से बालू के पार हो जाती है। यह पैटर्न और इसमें से निकलने वाली गैस धातु की कास्टिंग पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।

फुल मोल्ड कास्टिंग (Full Mould Casting) विधि में बालू का प्रयोग बिना नमी और बिना किसी बाइंडर के किया जाता है।


फुल मोल्ड कास्टिंग से लाभ (Advantages of Full Mould Casting in Hindi) -:

1. अधिकतम कोर वाले कास्टिंग में फुल मोल्ड कास्टिंग लाभदायक होता है।

2. जटिल कास्टिंग में भी इस प्रक्रिया का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है

3. Full Mould Casting में किसी ड्राफ्ट की आवश्यकता नहीं है और न ही इसमें कोई पार्टिंग लाइन होती है।

4. इस कास्टिंग प्रक्रिया में कोई फ्लैश नहीं बनता है।

5. इन्वेस्टिंग कास्टिंग की तुलना में यह सस्ता विधि है।

6. फुल मोल्ड कास्टिंग एक सरल और आसान प्रक्रिया माना जाता है।

7. इस कास्टिंग प्रक्रिया के लिए राइजर की आवश्यकता नहीं होती है।


फुल मोल्ड कास्टिंग से हानि (Disadvantages of Full Mould Casting in Hindi) -:

1. अगर उत्पाद का उत्पादन कम मात्रा में करना है तो इसके पैटर्न की लागत अधिक आती है।

2. पैटर्न में थोड़ी सी भी चूक के कारण होने वाली कास्टिंग कमजोर और सामर्थ्यहीन होती है।

3. अगर डाई के प्रयोग से पैटर्न बनाया जाता है तो यह विधि महंगी पड़ सकती है।

4. फुल मोल्ड कास्टिंग विधि की प्रारंभिक लागत अधिक आती है।

5. क्रैक और अन्य दोषो के प्रति यह कास्टिंग काफी संवेदनशील होती है।


फुल मोल्ड कास्टिंग का प्रयोग (Application of Full Mould Casting in Hindi) -:

1. इस कास्टिंग का उपयोग आटो मोबाइल सेक्टर में किया जाता है।

2. इसके द्वारा बनाये जाने वाली कास्टिंग को निश्चित आकार प्रदान किया जाता है।

3. इस कास्टिंग के द्वारा छोटे और बड़े पुर्जे भी बनाए जाते हैं


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments