उपयोग के लिए टिम्बर/लकड़ी का चयन कैसे करें? - Selection of Timber in Hindi

उपयोग के लिए टिम्बर/लकड़ी का चयन कैसे करें? - Selection of Timber in Hindi

मजबूत और सामर्थ्यवान लकड़ी (Timber/Wood) का चयन -:

जब किसी लकड़ी या टिंबर को इंजीनियरिंग क्षेत्र या किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग करना होता है तो सबसे पहले लकड़ी के गुण की जांच कर लेनी चाहिए। मजबूत और सामर्थ्यवान लकड़ी (Timber) का चयन करने से पहले उसके गुणों और विशेषता के बारे जानकरी ले लेनी चाहिए। क्योंकि टिंबर या लकड़ी में अनेक दोष होते हैं जैसे कोई लकड़ी फटी हुई होती है, किसी में दरारे होती हैं तो किसी में कीड़े लगे होते हैं, किसी में गांठे होती हैं इसी प्रकार कोई लकड़ी कमजोर होती है, किसी लकड़ी पर पॉलिश नहीं किया जा सकता है, तो कोई लकड़ी कमजोर होती है, इत्यादि जैसे अनेकों कमियां होती हैं। इसलिए लकड़ी या टिम्बर का चयन करने से पहले भली-भांति उनके गुणों और सामर्थ्य की जांच कर लेनी चाहिए।

लकड़ी (Timber) के कुछ प्रमुख गुण के बारे में नीचे दिया गया है। जो निम्न हैं -

1. टिकाऊपन

2. चिपकनपन

3. रेशो के प्रकार

4. पॉलिशिंग योग्यता

5. प्रत्यास्थता

6. आकृति की दृढ़ता

7. आग के विरुद्ध प्रतिरोध

8. बनावट

9. भार

10. कार्यशीलता

11. कठोरता

12. विभिन्न प्रकार के प्रतिबलों के विरुद्ध प्रतिरोध


ये भी पढ़े...


1. टिकाऊपन - उपयोग करने के लिए ध्यान रखना चाहिए कि टिंबर टिकाऊ हो।

2. चिपकनापन - टिंबर या लकड़ी में चिपकने का गुण होना चाहिए जिससे जब कोई फेविकोल जैसे पदार्थों से दो लकड़ियों को आपस मे जोड़ा जाए तो आसानी से चिपक सकें।

3. रेशो के प्रकार - टिंबर में जो रेशे हैं वह उचित स्थिति  में होनी चाहिए।

4. पॉलिशिंग योग्यता - टिंबर की लकड़ी ऐसी हो जिस ओर पॉलिश आसानी और सुविधपूर्वक किया जा सके।

5. प्रत्यास्थता - उपयोग में वह आने वाली लकड़ी के अंदर प्रत्यास्थता का गुण अवश्य होना चाहिए।

6. आकृति की दृढ़ता - जो टिम्बर या लकड़ी उपयोग के लिए चयन किया जाता है वह दृढ़ और मजबूत होना चाहिए।

7. आग के विरुद्ध प्रतिरोध - लकडी का चयन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि यह आग की विरुद्ध प्रतिरोध उत्पन्न करने में सक्षम हो।

8. बनावट - लकड़ी या टिंबर के लिए उपयोग किया जाने वाला टिंबर की बनावट मजबूत होनी चाहिए।

9. भार - यह भार में हल्का होना चाहिए और साथ ही सामर्थ्यवान भी होना चाहिए।

10. कार्यशीलता - जिस कार्य के लिए लकड़ी या टिंबर को चुना जा रहा हो, वह कार्य कर सकने में यह उपयुक्त होना चाहिए।

11. कठोरता - चयन किया जाने वाला टिंबर कठोर और दृढ़ होना चाहिए।

12. विभिन्न प्रकार के प्रतिबलों के विरुद्ध प्रतिरोध - जिस टिंबर या लकड़ी को हम उपयोग के लिए चयन करते हैं उसके अंदर विभिन्न प्रकार के झटको, प्रतिरोध, प्रतिबलो इत्यादि को सहने का सामर्थ्य कूट-कूट कर भरा होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments