नर्म काष्ठ/लकड़ी (Soft Wood) और कठोर काष्ठ/लकड़ी (Hard Wood) में अंतर

नर्म काष्ठ/लकड़ी (Soft Wood) और कठोर काष्ठ/लकड़ी (Hard Wood) में अंतर

नर्म लकड़ी और कठोर लकड़ी में अंतर (Difference between Soft Wood and Hard  Wood in Hindi) -:

1) नरम काष्ठ में चिकनापन होता है जबकि कठोर काष्ठ में चिकनापन नहीं होता है।

2) नर्म काष्ठ हल्के रंग की होती है जबकि कठोर काष्ठ गहरे रंग की होती है।

3) नरम काष्ठ (Soft Wood) हल्की होती है जबकि कठोर काष्ठ (Hard Wood) भारी होती है।

4) सॉफ्ट वुड (Soft Wood) में सुगंध होने के साथ-साथ यह सीधी रेशों वाली लकड़ी होती है जबकि हार्ड वुड (Hard Wood) में अम्ल की मात्रा पाई जाती है।

5) नरम काष्ठ में वार्षिक वलय एक दूसरे से अलग दिखाई पड़ती है जबकि कठोर काष्ठ में वार्षिक वलय, एक दूसरे में मिली होती हैं।

6) नरम काष्ठ (Soft Wood) आसानी से आग पकड़ लेती है जबकि कठोर काष्ठ (Hard Wood) ऊष्मा रोधी होती है।

7) नरम काष्ठ पर आसानी से कार्य किया जा सकता है जबकि कठोर काष्ठ पर आसानी से कार्य नहीं किया जा सकता है।

8) नरम काष्ठ की लकड़ी की रचना नियमित टैक्सचर में होती है जबकि कठोर काष्ठ की लकड़ी के रेशे काफी एक दूसरे के पास होने के साथ-साथ सटे रहते हैं।

9) नरम लकड़ी (Soft Wood) कमजोर और कम टिकाऊ वाली लकड़ी है जबकि कठोर लकड़ी (Hard Wood)  मजबूत और टिकाऊ वाली लकड़ी है।

10) सॉफ्ट वुड (Soft Wood) का तनन प्रतिरोध अधिक होता है जबकि कठोर काष्ठ (Hard Wood) का तनन सामर्थ्य और कर्तन सामर्थ्य अच्छा होता है।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments