अन्तर्दहन इंजन का वर्गीकरण । Classification of IC Engine in Hindi

IC इंजन कई प्रकार के होते हैं जिनका वर्णन बिना वर्गीकरण कीजिए आसानी से नहीं किया जा सकता है। इसलिए IC इंजन का वर्गीकरण करने के लिए एक मजबूत आधार बनाया गया है और उन आधारों पर ही सभी IC इंजन का वर्गीकरण किया गया है। सभी IC इंजनों में सबसे महत्वपूर्ण 2 स्ट्रोक इंजन और 4 स्ट्रोक इंजन होते हैं। तो आइए जानते हैं कि अंतर्दहन इंजन का वर्गीकरण कैसे और किस प्रकार किया गया है।


अन्तर्दहन इंजन का वर्गीकरण । Classification of IC Engine in Hindi


Internal Combination/ IC Engine का वर्गीकरण -:

1. स्ट्रोक प्रति चक्र (Stroke per Cycle) के आधार पर -:

(१) दो-स्ट्रोक इंजन (Two-Stroke Engine)

(२) चार-स्ट्रोक इंजन (Four-Stroke


2. प्रयोग किये गये ऊष्मागतिकी चक्र -:

(१) स्थिर दाब दहन चक्र या डीजल चक्र इंजन (Constant Pressure Combustion Cycle or Diesel Cycle Engine)

(२) स्थिर आयतन दहन चक्र या आटो चक्र इंजन

(Constant Volume Combustion Cycle or OTTO Cycle Engine)


3. सिलिण्डर-व्यवस्था (Cylinder Arrangement) के आधार पर -:

(१) क्षैतिज इंजन (Horizontal Engine)

(२) ऊर्ध्वाधर इंजन (Vertical Engine)

(३) V-टाइप इंजन (V-Type Engine)

(४) त्रिज्यीय इंजन (Radial Engine)


4. ज्वलन पद्धति (Ignition System) के आधार पर -:

(१) स्पार्क ज्वलन इंजन (SI, Spark Ignition Engine)

(२) संपीडन ज्वलन इंजन (CI, Compression Ignition Engine)


5.  शीतलन (Cooling Engine) के आधार पर -:

(१) वायु-शीतलन इंजन (Air Cooled Engine)

(२) जल शीतलन इंजन (Water Cooled Engine)


6. ईंधन इस्तेमाल (Fuel Used) के आधार पर -:

(१) पेट्रोल इंजन (Petrol Engine)

(२) डीजल इंजन (Diesel Engine)

(३) गैस इंजन (Gas Engine)


7.  स्नेहन तंत्र के आधार पर (Lubrication System) -:

(१) शुष्क हौदी स्नेहन (Dry Sump Lubrication) इंजन

(२) गीली हौदी स्नेहन (Wet Sump Lubrication) इंजन

(३) दाब स्नेहन (Pressure Lubrication) इंजन

(४) चार्ज स्नेहन (Mist or Charge Lubrication) इंजन


8. सिलिण्डरों की संख्या (Number of Cylinders) के आधार पर -:

(१) एकल सिलिण्डर इंजन (Single Cylinder Engine)

(२) बहु-सिलिण्डर इंजन (Multi-Cylinder Engine)


9.  ईंधन सप्लाई तंत्र (Fuel Supply System) के आधार पर -:

(१) कारबुरेटर इंजन (Carburettor Engine)

(२) इंजेक्टर इंजन (Injector Engine)


10. इंजन स्पीड (Engine Speed) के आधार पर -:

(१) निम्न स्पीड इंजन (Low Speed Engine)

(२) मध्यम स्पीड इंजन (Medium Speed Engine)

(३) उच्च स्पीड इंजन (High Speed Engine)



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments