नवीनतर मशीनन प्रक्रमों का वर्गीकरण कीजिये?

नवीनतर मशीनन प्रक्रमों का वर्गीकरण कीजिये?

नवीनतर/आधुनिक मशीनन प्रक्रमों का वर्गीकरण (Classification of Newer Machining Processes in Hindi) -:

विभिन्न आधुनिक मशीनन प्रक्रमों/न्यूवर मशीनिंग प्रोसेस को निम्नांकित भागों में बांटा गया है।

1. यान्त्रिक प्रक्रमें (Mechanical Processes)

2. रासायनिक प्रक्रमें (Chemical Processes)

3. विद्युत रासायनिक प्रक्रमें (Electro-Chemical Processes)

4. ताप विद्युत या तापीय प्रक्रमें (Thermo Electric or Thermal Processes)


1. यान्त्रिक प्रक्रमें (Mechanical Processes) -:

इस प्रक्रम के द्वारा कार्यखंड की मशीनिंग अपघर्षण विधि का प्रयोग करके अपघर्षी कणो के माध्यम से किया जाता है।

यान्त्रिक प्रक्रम/प्रक्रिया के अन्तर्गत निम्नलिखित मशीनिंग विधियाँ अपनाई जाती हैं -

१. अपघर्षण जैट मशीनन (Abrasive Jet Machining/A.J.M.)

२.  पराश्रव्य मशीनन (Ultrasonic Machining/U.S.M.)


2. रासायनिक प्रक्रमें (Chemical Processes) -:

रासायनिक प्रोसेस के अन्तर्गत किसी प्रतिरोधी पदार्थ के द्वारा कार्यखण्ड जिस पर कि धातु का मशीनन नही करना होता है, उस सतह को लेप चढ़ाकर ढक दिया जाता है। जिससे वह भाग सुरक्षित बच जाता हैं। कार्यखण्ड की मशीनिंग की जाने वाली सतह को किसी उपयुक्त रासायनिक पदार्थ द्वारा मशीनिंग किया जाता है।

रासायनिक मशीनन को निम्नलिखित प्रकार के वर्गों में विभाजित किया जा सकता है -

१. रासायनिक ब्लैंकन (Chemical Blanking)

२. रासायनिक भूमिकर्तन (Chemical Milling)


3. विद्युत रासायनिक प्रक्रमें (Electro-Chemical Processes) -:

इस प्रकार के प्रक्रमो में यांत्रिक विधि और रासायनिक विधि, दोनों का प्रयोग करके कार्यखण्ड की मशीनिंग की जाती है।

विद्युत रासायनिक प्रक्रमों को निम्नलिखित प्रकार के वर्गों में बांटा जा सकता है -

१. विद्युत-रासायनिक मशीनन (Electro-Chemical Machining/E.C.M.)

२. विद्युत-रासायनिक अपघर्षण (Electro-Chemical Grinding/E.C.G.)


4. ताप विद्युत या तापीय प्रक्रमें (Thermo Electric or Thermal Processes) -:

ऐसी प्रक्रमें, जिनमें विद्युत धारा का तापीय प्रभाव अथवा किसी अन्य विधि से उत्पन्न ताप के प्रभाव का उपयोग करके मशीनिंग क्रिया सम्पन्न किया जाता है, तो ऐसी प्रक्रमे ताप विद्युत या तापीय प्रक्रमें कहलाती हैं।

इन प्रक्रमों को निम्नलिखित प्रकार के वर्गों में बांटा जा सकता है -

१. विद्युत विसर्जन मशीनन (Electric Discharge Machining/E.D.M.)

२. लेसर बीम मशीनन (Laser Beam Machining/L.B.M.)

३. इलेक्ट्रॉन बीम मशीनन (Electron Beam Machining/E.B.M.)

४. प्लाज्मा आर्क मशीनन (Plasma Arc Machining/P.A.M.)


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments