लो कार्बन स्टील वेल्डिंग (Low Carbon Steel Welding)

लो कार्बन स्टील वेल्डिंग (Low Carbon Steel Welding in Hindi)
लो कार्बन स्टील वेल्डिंग (Low Carbon Steel Welding in Hindi) 

लो कार्बन स्टील एक ऐसी धातु है जो सबसे अधिक सस्ती मानी जाती है और इसी कारण इसका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। फेब्रिकेशन के कार्य में सबसे अधिक उपयोग होने वाली धातु भी यही होती है। इसमें कार्बन की मात्रा 0.10 % - 0.30 % होती है। वेल्डिंग की गुणवत्ता और सेक्शन की मोटाई के अनुसार ही लो कार्बन स्टील की वेल्डिंग करने के लिए उचित विधि का चुनाव किया जाता है।

लो कार्बन स्टील की वेल्डिंग के लिए सबसे अधिक फ्लक्स शील्डेड आर्क वेल्डिंग और ऑक्सी एसिटिलीन गैस वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है। फ्लक्स शील्डेड आर्क वेल्डिंग में माइल्ड स्टील और लो हाइड्रोजन स्टील का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है। ऑक्सी एसिटिलीन गैस वेल्डिंग में उदासीन फ्लेम का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है।


लो कार्बन स्टील के लिए वेल्डिंग विधि (Welding Method for Low Carbon Steel)

लो कार्बन स्टील की जोड़ निम्न वेल्डिंग विधियों द्वारा लगाए  जाते हैं -

●ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग

●फ्लक्स शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग

●थर्मिट वेल्डिंग

●मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग

●रेजिस्टेंस वेल्डिंग

●ब्रेजिंग

●प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग

●इलेक्ट्रो स्लैग आर्क वेल्डिंग

●टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग

●सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग


ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments