टूल स्टील/अलॉय स्टील की वेल्डिंग की विधियां (Welding of Tool Steel/Alloy Steel)

टूल स्टील/अलॉय स्टील की वेल्डिंग (Welding of Tool Steel/Alloy Steel)

टूल स्टील/अलॉय स्टील की वेल्डिंग (Welding of Tool Steel/Alloy Steel in Hindi)

यह एक प्रकार की अलॉय स्टील है। टूल स्टील/एलॉय स्टील की कीमत से अधिक होती है जिसके कारण इसका मरम्मत करना सस्ता पड़ता है। टूल स्टील या अलाय स्टील के कार्यखंड जब टूटने वाले होते हैं तो उनको सिल्वर ब्रेजिंग द्वारा जोड़ना चाहिए। टूल स्टील कई प्रकार के कंपोजीशन में उपलब्ध होती है और प्रत्येक कंपोजीशन की टूल स्टील की वेल्डिंग विशेष प्रकार से की जाती है। 

टूल स्टील के कुछ कंपोजीशन निम्न प्रकार है -

★हवाई स्टील

★वाटर हार्डनिंग स्टील

★ऑयल हार्डनिंग स्टील

★शाक रेजिस्टिंग स्टील

★टंगस्टन हाई स्पीड स्टील

★MO हाई स्पीड स्टील

★हाई कार्बन हाई क्रोमियम स्टील


टूल स्टील/अलॉय स्टील की वेल्डिंग निम्न विधियों द्वारा आसानी से की जा सकती है-

●ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग

●फ्लक्स शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग

●सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग

●एटॉमिक हाइड्रोजन वेल्डिंग

●सिल्वर ब्रेजिंग

●इनर्ट गैस शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग


ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग से टूल/अलॉय स्टील को जोड़ना

टूल स्टील की की वेल्डिंग करने के लिए मीडियम कार्बन या हाई कार्बन इलेक्ट्रोड रॉड का प्रयोग किया जाता है। कार्बोराइजिंग फ्लेम का प्रयोग इस धातु पर करने से जोड़ अच्छे प्राप्त होते हैं। ऑक्सी एसिटिलीन वेल्डिंग प्रक्रिया टूल स्टील पर करने से पहले उसको प्री-हीटिंग करना चाहिए और ऊष्मा के प्रभाव से कार्यखंड को बचाने के लिए पोस्ट-हीटिंग तथा हीट ट्रीटमेंट का प्रयोग भी होना चाहिए।


फ्लक्स शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग से टूल/अलॉय स्टील को जोड़ना

इस वेल्डिंग प्रक्रिया से टूल स्टील को जोड़ने के लिए पहले U आकार के ग्रूव तैयार किए जाते हैं। टूल स्टील को जोड़ते समय अधिक ऊष्मा नुकसानदायी होता है इसलिए वेल्डिंग के दौरान अधिक ऊष्मा ना बने इसके लिए आर्क को छोटा रखा जाता है।

टूल स्टील की वेल्डिंग करते समय धीरे-धीरे और सीधा करना चाहिए तथा सिर्फ स्ट्रिंजर बीड ही बनानी चाहिए। जब कार्यखंड का वेल्डिंग समाप्त हो जाए तो उसको धीरे-धीरे ठंडा करना चाहिए और बाद में पोस्ट-हीटिंग करनी चाहिए। पोस्ट हीटिंग करने से अंदरूनी वेल्डिंग स्ट्रेस समाप्त हो जाता है और ग्रेन स्ट्रक्चर भी अच्छा हो जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments