हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग (Welding of High Carbon Steel) । विधि, प्रयोग

हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग (Welding of High Carbon Steel) । विधि, प्रयोग

हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग (Welding of High Carbon Steel in Hindi)

इस धातु की वेल्डिंग करने के लिए केवल टूटे-फूटे पुर्जे की ही मरम्मत की जाती है। इसमें 0.5% से यह 1.5% तक कार्बन उपस्थित होता है।

हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग निम्नलिखित विधियों के प्रयोग द्वारा की जाती है -

●ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग

●फ्लक्स शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग

●थर्मिट वेल्डिंग

●रेजिस्टेंस वेल्डिंग


ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग द्वारा हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग

इस वेल्डिंग विधि का प्रयोग करते समय हाई कार्बन स्टील का कार्यखंड के लिए इलेक्ट्रोड भी हाई कार्बन स्टील का ही होना चाहिए। कार्बोराइजिंग फ्लेम का प्रयोग करते हुए इस धातु की वेल्डिंग तीव्र गति से करनी चाहिए जिससे कि कार्यखंड में ओवरहीटिंग ना उत्पन्न हो।

हाई कार्बन स्टील के कार्यखण्ड जो कठोर होते हैं उन पर जब ओवरहीटिंग होती है तो वो अपनी कठोरता खो सकते हैं।


फ्लक्स शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग द्वारा हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग

इस विधि द्वारा वेल्डिंग करने से पहले हाई कार्बन स्टील के कार्यखंड को 205℃ तक प्रो-हीट करने के बाद 730℃ से 790℃ तक पोस्ट-हीट करना चाहिए और उसके बाद इस पर वेल्डिंग प्रक्रिया की जानी चाहिए। इस वेल्डिंग प्रक्रिया का प्रयोग हाई कार्बन स्टील के लिए करते समय माइल्ड स्टील या लो हाइड्रोजन का इलेक्ट्रोड उपयोग लाया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments