पश्चाग्र वायु सम्पीडक और घुमाऊ वायु सम्पीडक में अंतर - Difference between backward air compressor and rotating air compressor in hindi

पश्चाग्र वायु सम्पीडक और घुमाऊ वायु सम्पीडक में अंतर  (Difference between backward air compressor and rotating air compressor in hindi)

Backward air compressor और Rotating air compressor में अंतर निम्न है-

पश्चाग्र वायु सम्पीडक (Backward air compressor)

(1) इस पश्चाग्र वायु सम्पीडक में अधिकतम दाब 1000 बार तक होता है।

(2) यह सम्पीडक समतापी दक्षता की गणना के लिए होता है।

(3) पश्चाग्र वायु सम्पीडक में वायु delivery रुक-रुक कर आती है और जाती है अर्थात असमान होती है होती है।

(4) इस प्रकार के वायु सम्पीडक निम्न क्षमता एवं उच्च दाब के लिए उपयुक्त होते हैं।

(5) पश्चाग्र वायु सम्पीडक बड़े आकार के होते हैं।

(6) इस प्रकार के सम्पीडक में आसानी से स्नेहन करना संभव नहीं होता है इसलिए जटिल स्नेहक प्रणाली का प्रयोग किया जाता है।

(7) इसका वेग घुमाऊ वायु सम्पीडक की तुलना में कम होता है।

(8) पश्चाग्र वायु सम्पीडक की क्षमता 300m^3/min होती है।


घुमाऊ वायु सम्पीडक (Rotating air compressor)

(1) इस घुमाऊ वायु सम्पीडक में अधिकतम दाब 10 बार तक होता है।

(2) यह सम्पीडक आइसंट्रापिक दक्षता की गणना के लिए होता है।

(3) घुमाऊ वायु सम्पीडक में वायु delivery लगातार जाती है अर्थात समान होती है।

(4) इस प्रकार के वायु सम्पीडक  उच्च क्षमता एवं निम्न दाब के लिए उपयुक्त होते हैं।

(5) घुमाऊ वायु सम्पीडक छोटे आकार के होते हैं।

(6) इस प्रकार के सम्पीडक में आसानी से स्नेहन करना संभव होता है।

(7) इसका वेग पश्चाग्र वायु सम्पीडक की तुलना में अधिक और उच्च होता है।

(8) पश्चाग्र वायु सम्पीडक की क्षमता 3000m^3/min होती है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments