वायु पंप किसे कहते हैं-मैकेनिकल इंजीनियरिंग । Air Pump of Condenser in hindi-mechanical engineering

Condenser के लिए वायु पम्प (Air Pump for Condenser in mechanical engineering in hindi)-

वैसे तो air pump अनेक तरह के होते है जिनका प्रयोग अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग ही किया जाता है परंतु आज का वायु पंप मैकेनिकल इंजीनियरिंग से सम्बंधित है जिसके बारे में हम जानकारी प्राप्त करेंगे।

वायु पंप एक ऐसा उपकरण है जो कंडीशनर के अंदर निर्वात बनाए रखने का कार्य करता है यह कंडीशनर का प्रमुख भाग माना जाता है।

वायु पंप को दो भागों में विभाजित किया गया है-

1.शुष्क वायु पम्प

2.आद्र वायु पम्प


1.शुष्क वायु पम्प (Dry air pump in hindi)-

शुष्क वायु पंप के द्वारा संघनित्र से केवल वायु को ही बाहर निकाला जाता है जब वायु को बाहर निकाल लिया जाता है तो Condenser में निर्वात हो जाता है इस प्रकार शुष्क वायु पंप के द्वारा हवा को निकाल कर Condenser को निर्वात बनाने का प्रयास किया जाता है।


2.आद्र वायु पम्प (Humid air pump in hindi)-

यह ऐसा पंप है जिसकी सहायता से वायु और वह वाष्प दोनों को Condenser से बाहर निकाला जाता है और संघनित्र में निर्वात बनाया जाता है।


Condenser में वायु पम्प के कार्य (Air Pump Functions in Condenser hindi)-

वायु पंप के निम्नलिखित कार्य हैं हैं हैं-

A) कंडेनसर से वायु को हटाकर आवश्यक निर्वात बनाए रखने का कार्य करता है।

B) वायु पंप संघनित्र या Condenser से चूषण वातावरणीय दाब (Suction atmospheric pressure) तक बनाए रखता है।

C) Condenser वायु हटाने के साथ-साथ वाष्प को भी हटाने का कार्य करता है।


वायु पंप के प्रकार (type of Air pump in hindi)-

1. पश्चचाग्र पिस्टन या इडवर्ड पम्प

2. आद्र जेट पम्प

3. घुमाऊ पम्प

4. इंजेक्टर वायु पंप



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments