Air Compressor के अनुप्रयोग। Air Compressor application in hindi

Air Compressor को हिंदी में वायु सम्पीडक भी कहा जाता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वायु सम्पीडक का प्रयोग कैसे और कहां किया जाता है Air Compressor के अनुप्रयोग नीचे दिए गए हैं।


वायु सम्पीडक के अनुप्रयोग - (Air Compressor application in hindi)

1) Air Compressor का प्रयोग सुपर चार्जिंग और अन्तर्दहन इंजन के Scavinging के लिए किया जाता है।

2) वायु इंजन में भी एयर कंप्रेसर का ही प्रयोग किया जाता है।

3) ऐसे हवाई इंजन जिनमे हैमर , लोकोमोटिव , ड्रिल इत्यादि लगे होते हैं उनमें भी एयर कम्प्रेसर का की प्रयोग होता है।

4) ऐसा कोई भी स्थान जंहा पर वायु को संपीडीत करने की आवश्यकता होती है वंहा पर air compressor का प्रयोग करना आवश्यक हो जाता है।

5) Air Compressor का प्रयोग बड़े-बड़े भवनों को ठंडा  या शीतल करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

6) वायु सम्पीडक का प्रयोग  Blast Furnace में भी किया जाता है।

7) ऐसी जटिल सँरचनाएं जहां पर सफाई करना बहुत मुश्किल कार्य होता है वहां पर इन जटिल सँरचनाओं की सफाई के लिए भी एयर कंप्रेसर का ही प्रयोग किया जाता है।

8) वैसे हमारे दैनिक जीवन में भी छोटे स्तर पर Air Compressor के सिद्धान्त का प्रयोग कंही न कंही होता ही रहता है।

9) डीजल इंजन में भी इंधन के इंजेक्शन करने के लिए वायु कंप्रेसर की आवश्कता पड़ती है।



ये भी पढ़े....

 

Post a Comment

0 Comments