Shitalak Minar Kise Kahte Hain-Cooling Tower in hindi

कूलिंग टावर किसे कहते हैं?What is a cooling tower?Types of Cooling Tower in hindi

आज इस पोस्ट में जानेंगें की Cooling Tower क्या है और Cooling Tower या Shitalak Minar कितने प्रकार की होती है समान्यतः Cooling Tower की हिंदी में शीतलक मीनार कहा जाता है। तो आइए जानते है Cooling tower या शीतलक मीनार के बारे में विस्तार से-


शीतलक मीनार  (Cooling tower in hindi)-

ऐसे condesner जंहा पर वाष्प को ठंडा करने के लिए शीतल जल उपलब्ध नहीं होता है वहां पर बंद परिपथ का निर्माण करके शीतल जल को पुनः ठंडा करने के उद्देशय से लकड़ी सीमेंट या मिट्टी के बने मीनार का उपयोग किया जाता है जिसे हम शीतलक मीनार या Cooling Tower कहते हैं।

संघनित्र से बाहर आने वाले शीतलन जल गरम होकर बाहर आते हैं उनको मीनार के ऊपरी भाग को फुहार के रुप में छिड़का जाता है। जल को ठंडा करने के लिए वायु मीनार के आधार से ऊपर की ओर और एक दीवार से दूसरे दीवार की तरफ बहाया जाता है। वायु जल से ऊष्मा लेकर उसे ठण्ड प्रदान करते हुए मीनार के बाहर चली जाती है। तथा ठंड जल को मीनार के नीचे वाली भाग पर इकट्ठा करके शीतलन जल पंप की माध्यम से पुनः संचारित पिया जाता है।


शीतलक मीनार के प्रकार (Types of Cooling Tower in hindi)-

शीतलक मीनार को कई भागों में बंटा गया है Cooling tower को बाटने पहले उनको प्रयोग के आधार पर बांटा जा उचित है इसलिए Cooling tower को उनके प्रयोगों के आधार पर बांटा गया है।

(A) वायु प्रवाह के आधार पर

(B) पदार्थ के उपयोग के आधार पर


विस्तार से.......

(A) वायु प्रवाह के आधार पर-

1) प्रेरित प्रवात (Induced Draught)

2) प्रति प्रवाह (Counter Flow)

3) तिरछा प्रवाह (Cross Flow)

4) फुहार मीनारे (Spary Tower)

5) पैक्ड बेड मीनारे (Packed Bed Tower)

6) प्रणोदित प्रवात (Forced Draught)

7) प्राकृतिक प्रवात (Natural Draught)

8) अति परावलयिक मीनारे (Hyperbolic Tower)

9) यान्त्रिक या कृत्रिम प्रवात (Mechanical or Artificial Draught)


(B) पदार्थ के उपयोग के आधार पर-

1) लकड़ी के बने शीतलक मीनार

2) कंक्रीट के बने शीतलक मीनार

3) स्टील के बने शीतलक मीनार


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments