Air Compressor का Cooling क्यों किया जाता है? - Lubricant (Cooling) of Air Compressor in hindi

वायु सम्पीडक का स्नेहन - Lubricant of Air Compressor in hindi

Air Compressor के Cooling के लिए स्नेहन प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। हम अच्छी तरह जानते हैं कि एयर कंप्रेसर चल अंगों के चल अंगों के के संगम से बना होता है जिसके कारण उसमें घर्षण होता है घर्षण के कारण उष्मा उत्पन्न होना स्वभाविक है जिसके लिए स्नेहन प्रणाली आवश्यक होती है। स्नेहन इसलिए किया जाता हैं क्योंकि उसमें अधिक ऊष्मा उत्पन्न नही हो और घर्षण होने के कारण और कोई हानि न हो। इसलिए Air Compressor में स्नेहक द्रव का प्रयोग किया जाता है। वायु सम्पीडक में स्नेहन करने के लिए स्पैलश प्रणाली का प्रयोग किया जाता है जो कि बहुत ही कठिन प्रक्रिया होती है। शीतल जल भी स्नेहक के रूप में आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

एयर कंप्रेसर के कुछ भागों का स्नेहन किया जाता है जिनके कुछ नाम निम्न है-

1.Crank

2.Cylinder

3.सिलेन्डर की दीवार

4.क्रैंक केस

5.बेयरिंग

6.पिस्टन का पिन


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments