स्वतः स्नेहित बेयरिंग/सेल्फ लुब्रिकेशन बेयरिंग (Self Lubrication Bearing in Hindi) -:
ऐसे बेयरिंग जिन्हें प्रयोग करते समय स्नेहित करने की आवश्यकता नहीं होती है उस बेयरिंग को सेल्फ लुब्रिकेशन बेयरिंग (Self Lubrication Bearing) कहते हैं।
ऐसे बेयरिंग का उपयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां पर तेल, ग्रीस इत्यादि जैसे स्नेहक डालना संभव नहीं होता है। ऐसे बेयरिंग का निर्माण पाउडर मैटलर्जी प्रक्रमों द्वारा धातु के मिश्रण से किया जाता है। स्वतः स्नेहित बेयरिंग में ग्रेफाइट को स्नेहक के रूप में मिलाया जाता है। स्वतः स्नेहित बेयरिंग का निर्माण हो जाता है तो इसको तेल , ग्रीस इत्यादि से संसेचन किया जाता है।
लोहे आधारित धातु से बनी हुई स्वतः स्नेहित बेयरिंग का उष्मा उपचार करके सतह को कठोरता प्रदान किया जाता है। जिसके कारण ये बेयरिंग स्वतः स्नेहित होने के साथ साथ घर्षण प्रतिरोधी भी बन जाते हैं। बेयरिंग में स्वतः स्नेहन होने से इसका जीवनकाल भी बढ़ जाता है और इसे बार बार स्नेहन करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।
स्वतः स्नेहित बेयरिंग के लाभ (Advantages of Self Lubrication Bearing in Hindi) -:
1) इस बेयरिंग का स्नेहन ऑटोमेटिक होता रहता है।
2) यह बेयरिंग अपने आप घर्षण प्रतिरोधी बन जाता है।
3) इस बेयरिंग को प्रयोग करने से कचड़े अपने आप बाहर निकल जाते हैं।
4) स्वतः स्नेहित बेयरिंग में अपने आप चिकनाई व साफ सफाई होती रहती है।
5) स्वतः स्नेहित बेयरिंग के लिए अतिरिक्त ग्रीस व स्नेहक तेल की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
6) इस बेयरिंग का जीवनकाल बढ़ जाता है।
स्वतः स्नेहित बेयरिंग से हनियाँ (Disadvantages of Self Lubrication Bearing in Hindi) -:
1) इस बेयरिंग को रख रखाव की आवश्यकता अधिक होती है।
2) स्वतः स्नेहित बेयरिंग को निर्माण करने में अन्य बेयरिंग की तुलना में अधिक समय लगता है।
3) अन्य बेयरिंग की तुलना में इसकी लागत भी अधिक आती है।
4) इनका निर्माण पाउडर मैटेलर्जी का द्वारा होता है जो लम्बी कास्टिंग प्रक्रिया है।
स्वतः स्नेहित बेयरिंग के अनुप्रयोग (Applications of Self Lubrication Bearing in Hindi) -:
1) स्वतः स्नेहित बेयरिंग का प्रयोग तेल पंप गियर में किया जाता है।
2) कैम वाशर और द्वार रोक में भी इस बेयरिंग का उपयोग होता है।
3) विद्युत उपकरणों के पार्ट को बनाने के लिए स्वतः स्नेहित बेयरिंग का प्रयोग किया जाता है।
4) विद्युत पंखों में भी यही बेयरिंग लगाए जाते हैं।
- मशीन और उपकरण में अन्तर बताइये?
- मशीन और इंजन के बीच क्या अंतर होता है?
- थर्माकोल से क्या क्या बनाया जा सकता है
- दो अलग-अलग धातुओ को आपस मे वेल्ड कैसे करें
- हमे कार्यस्थलों पर क्या सुरक्षा और सावधानियां रखनी चाहिए?
- Air Cooling System किसे कहते हैं?
- Water Cooling System किसे कहते हैं?
- Cooling Process क्या है और इसके प्रकार बताइये?