औद्योगिक कार्यस्थल पर सुरक्षा और सावधानियां-Safety and precautions at the workplace in hindi
किसी भी कार्यस्थल पर कार्य करने से पहले हमें भली भांति यह जान लेना चाहिए कि हमें वंहा पर कौन सा कार्य करना चाहिए और किस कार्य को उस कार्य स्थल पर नही करना चाहिए। क्योंकि इसकी जानकारी होने के बाद हम काफी हद तक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और अपने आपको सुरक्षित रखने के साथ-साथ कंपनी के समान और अन्य लोगो की भी सुरक्षा कर सकते हैं।औद्योगिक कार्यस्थल पर क्या करें-What to do at workplace in hindi
1) अपने कार्य के अनुसार संबंधित कार्य क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए चश्मे, मास्क ,ईयर प्लग इत्यादि को अवश्य पहने।2) कार्य करने के लिये अच्छी तरह प्रशिक्षित कर्मचारियों को ही मशीन का संचालन करना चाहिए।
3) किसी भी मशीन को चलाने से पहले सुनिश्चित करें कि गार्ड , सुरक्षा उपकरण और अन्य उपकरण अच्छी स्थिति में हो।
4) किसी भी मशीन बंद करने के बाद ही मशीन से चिप्स , धूल इत्यादि निकालने का प्रयास करें।
5) औद्योगिक कार्यस्थल के फर्श पर कोई भी तेल या फिसलने वाला पदार्थ , फिसलने वाला कोई भी द्रव नहीं गिरा होना चाहिए।
6) मशीन और आसपास के कार्य स्थलों को साफ़ सुथरा रखा जाना चाहिए।
7) सभी को अग्निशमक यंत्र (आग बुझाने वाले यँत्र) की लोकेशन का पता होना चाहिए।
औद्योगिक कार्यस्थल पर क्या न करें-What not to do at workplace in hindi
1) मशीन के साथ काम करते समय ढीले कपड़े , चैन, ब्रेसलेट, कलाई घड़ी नहीं पहनी चाहिए।2) मशीनों के साथ काम करते समय दस्ताने पहने।
3) ब्लेड और कटिंग टूल्स के पास हाथ ना रखें।
4) कार्यस्थल छोड़ने से पहले मशीन को बंद करें।
5) मशीन में काम करते समय सहकर्मी के साथ मत बोलो क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।
6) गैंगवे में अथवा रास्ते पर कोई भी सामान या ट्रे नहीं होना चाहिए।
7) मशीन चालू होने पर चिप्स और धूल को साफ ना करें।
ये भी पढ़े....