मशीन और इंजन में अंतर |
मशीन (Machine) v/s इंजन (Engine) -:
1) इंजन ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदल देता है जबकि मशीन, प्राप्त हुए ऊर्जा को कार्य मे बदल देता है।
2) Engine एक ऊर्जा को दूसरे ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है जबकि Machine ऊर्जा को पाकर उसको कार्य मे परिवर्तित कर देता है।
3) IC इंजन, EC इंजन, स्टर्लिंग इंजन इत्यादि इंजन के उदाहरण है जबकि ड्रिलिंग मशीन, शेपर मशीन, मिलिंग इत्यादि मशीन के उदाहरण हैं।
4) इंजन के द्वारा मशीन को चलाया जाता है परन्तु मशीन इंजन को नही चलता है बल्कि उससे स्वयं चलता है।
5) इंजन मशीन का एक भाग है जो मशीन को चलाता है जबकि मशीन के अंदर इंजन एक पार्ट के रूप में स्थित होता है, इंजन को मशीन का दिल भी कहा जाता है।
6) इंजन रासायनिक ऊर्जा, गतिज ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलकर, मशीन को देती है।
7) इंजन एक ऊर्जा को आवश्यक ऊर्जा में उत्पन्न करता है जबकि मशीन, इंजन द्वारा उत्पन्न हुए ऊर्जा का उपयोग करती है।
8) Engine एक मशीन का अंग है जबकि मशीन, इंजन का अंग नही है।
9) इंजन को मशीन कहा जा सकता है परन्तु मशीन को इंजन नही कहा जा सकता है।
10) इंजन ऊर्जा की खपत नही करता है और कोई उत्पाद भी नही बनाता है जबकि मशीन ऊर्जा की खपत करता है और उत्पाद देता है।